#हरदोई:- विकास खण्ड भरावन में आयोजित हुआ निपुण विद्यालय सम्मान समारोह#
#हरदोई:- विकास खण्ड भरावन में आयोजित हुआ निपुण विद्यालय सम्मान समारोह#
#खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया शिक्षकों व एआरपी को सम्मानित#
#हरदोई: निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत डी एल एड प्रशिक्षुओं द्वारा माह दिसम्बर 2023 में किए गए आकलन के आधार पर राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा घोषित निपुण विद्यालयों के शिक्षकों का सम्मान समारोह ग्राम पंचायत गोडवाखेम में आयोजित हुआ। इस समारोह में ए आर पी द्वारा चयनित तथा आवंटित न्याय पंचायत पीपरगांव तथा भरावन के कुल 10 विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।एनपीआरसी भरावन नोडल संजय मिश्र ने कहा कि नए शैक्षिक सत्र में हम सभी एक दूसरे की उपलब्धियों से सीखकर प्रेरित होते हुए सभी विद्यालयों को निपुण बनाने का प्रयास करेंगे। एनपीआरसी पीपरगांव नोडल प्रकाश दुबे ने कहा यदि हम बच्चों के साथ प्रभावी संवाद स्थापित करते हुए उनके अभिभावकों के रूप में कार्य करेगें तो निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। नोडल ए आर पी सचिन मिश्र ने सभी उपस्थित शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अभी यह एक पड़ाव है हमारा लक्ष्य 2025- 26 तक सभी कक्षाओं के सभी विद्यार्थियों को कक्षानुरूप निपुण बनाना है।राधेश्याम चौरसिया ने बताया कि उनका विद्यालय निपुण होने में उनके समस्त स्टाफ का सहयोग होने के साथ एआरपी सचिन मिश्र का मार्गदर्शन भी कारक है जिससे उन्होंने यह उपलब्धि प्राप्त की है। अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी भरावन डी एल राणा द्वारा उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें संकल्प दिलवाया गया कि जिस प्रकार आपके विद्यालय निपुण बने हैं उसी प्रकार आप अन्य विद्यालयों को निपुण बनाने में सहयोग प्रदान करें जिससे विकासखण्ड के सभी विद्यालयों को जल्द निपुण बनाया जा सकें। उन्होंने निपुण विद्यालयों में कार्यरत समस्त स्टाफ को प्रमाणपत्र, मेडल और शील्ड देकर तथा एआरपी सचिन मिश्र को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और ऐसे ही कार्य करते रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में नरेन्द्र कुमार, रविशंकर पाण्डेय, अनीता, पूनम पाल, अभिलाष, रजनीश, रजनी , स्वाति, संदीप, वीरेन्द्र, अनुराग, पूर्णेंदु, मुक्ति कटियार, आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे#
No comments