#हरदोई:- मल्लावां- सुखी पारिवारिक जीवन के लिए धर्म के साथ धैर्य की भी आवश्यकता होती है/ आचार्य#
#हरदोई:- मल्लावां- सुखी पारिवारिक जीवन के लिए धर्म के साथ धैर्य की भी आवश्यकता होती है/ आचार्य#
#हरदोई: मल्लावां- मोहल्ला श्यामपुर स्थित बाबा गौरी शंकर धाम में व्यवस्थापक 1008 कपिलाश्रम दंडी स्वामी के संरक्षण एवं आयोजक युवा समाजसेवी विनीत त्रिपाठी के सौजन्य से श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ में कथा व्यास आचार्य जितेंद्र कृष्ण मिश्र ने श्रीमद् भागवत कथा में तृतीय दिवस की पावन कथा में बताया कि चतुश्लोकी भागवत का मूल अर्थ पुरुषार्थ चतुष्टय है#
#सृष्टि वर्णन की कथा श्रवण कराते हुए बताया कि हम सब मानव मनु महराज की सन्तान हैं चतुर्थ स्कंध में धर्म का निरूपण करते हुए भगवान शंकर के विषय में बताया कि शंकर भगवान का दक्ष ने अपमान किया लेकिन अपनी पत्नी सती से शंकर जी ने कुछ भी नही कहा और कहा भी तो समय आने पर कहा इससे प्रेरणा लेकर हमें भी चाहिए कि पारिवारिक सामंजस्य बनाने के लिए कुछ बातों को मन से त्यागना चाहिए । सुखी पारिवारिक जीवन के लिए धर्म के साथ धैर्य भी परम आवश्यक होता है#
#आचार्य श्री ने बताया कि भगवान शंकर की पत्नी सती ने भगवान की परीक्षा ली तो भगवान की कृपा उन पर नही हुई और शबरी ने भगवान की प्रतीक्षा करी भगवान उनके यहाँ पधारे तभी तो कहते हैं कह रघुपति सुनु भामिनि बाता , मानहु एक भगति कर नाता।पंडित दीपक शुक्ला , ऋषभ दीक्षित, गोपाल तिवारी एवं शिव शंकर तिवारी ने विधि विधान पूर्वक व्यास पूजन कराया#
#इस मौके पर मुख्य यजमान अशोक कुमार तिवारी व आयोजक विनीत त्रिपाठी ने सभी आगंतुकों एवं भक्तगणों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजेश पाठक ,गौरव पाठक, प्रकाश चंद गुप्त, विपिन सोनी,रमन त्रिपाठी , रामकुमार गुप्ता ,महेश गुप्ता ,छोटे गुप्ता, अम्बुज दीक्षित, अनुज कुमार सिंह विधानसभा समन्वयक ,बेबी गुप्ता , अभिषेक त्रिपाठी, सियाराम अर्कवंशी, सत्य प्रकाश शुक्ला, मुरारी मिश्रा, आयूषत्रिपाठी,अनूप मिश्रा, रामकिशन अर्कवंशी, सहित सैकड़ो की संख्या में श्रोता गण मौजूद रहे#
No comments