#हरदोई:- माधोगंज- महिला की पीट-पीटकर हत्या का आरोप ,शव गांव में पहुचते ही मची चीख पुकार#
#हरदोई:- माधोगंज- महिला की पीट-पीटकर हत्या का आरोप ,शव गांव में पहुचते ही मची चीख पुकार#
#हरदोई: माधोगंज- थानाक्षेत्र के हरिहरपुर मजरा शुक्लापुर भगत निवासी शिवदीन की पुत्री मानश्री बेनीगंज थाने के कमालपुर गांव निवासी पति मानसिंह व बच्चों के साथ लुधियाना रह रही थी। जहां महिला का पति पेन्टर का कार्य करके गुजर बसर कर रहा था। अचानक सोमवार को मायके पक्ष के लोगों को मौत होने की खबर मिली तो कोहराम मच गया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव मायके आया तो चीखपुकार मच गई। मृतका के भाई छोटे का कहना है कि दामाद ने उसे पीट-पीटकर व गला दबाकर हत्या कर दी है। जिसके बाद लुधियाना पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। घटना रविवार रात की बताई जा रही है#
#मां की मौत के बाद ननिहाल में बिलख रहे छोटे-छोटे बच्चे#
#मृतका के परिवार वालों ने बताया कि मानश्री की शादी वर्ष 2006 में हुई थी। जिसके बाद कमालपुर से वह पति व बच्चों के साथ लुधियाना चली गई। किस बात के विवाद को लेकर उसकी हत्या कर दी गई कारण स्पष्ट नही हो पाया है। मां की मौत के बाद उसके मुस्कान, मंजीत, मोनिका व मनप्रीत चारों बच्चे रो-रोकर बदहवास हो रहे हैं#
No comments