Breaking News

#हरदोई:- टोडरपुर- जगह- जगह गड्ढा और कीचड से गुजरने पर विवश ग्रामीण#


#हरदोई:- टोडरपुर- जगह- जगह गड्ढा और कीचड से गुजरने पर विवश ग्रामीण#

#हरदोई: टोडरपुर- विकास खंड क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में गड्ढे युक्त सड़कों को लेकर क्षेत्र ग्रामीणों में आक्रोश छाया हुआ है। थोड़ी सी बारिश होते ही गांव में कीचड़ हो जाता है जिससे आए दिन मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है।थोड़ी सी बारिश से गांव की  सड़कों व गलियों में कीचड़ व जल भराव हो जाता है। मामला उमरौली गाव से लेकर उच्चवल तक जाने वाले रोड का है यह क्षेत्र का मुख्य रास्ता है जिसकी लंबाई लगभग 10 किलोमीटर है राहगीरों और वाहन चालकों को उसी से होकर गुजरना पड़ रहा है जिससे लोगो को काफी समस्या बनी रहती है राहगीरो ने बताया कि यह मुख्य रास्ता है जिस पर हर समय आवागमन बना रहता है जिसको लेकर आसपास के ग्रामीण लोग काफी परेशान हैं लोगों का कहना है कि अगर जिम्मेदारों द्वारा सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू नही हुआ तो इसका नतीजा आगामी चुनाव में देखने को मिल सकता हैं क्योंकि इस रोड से गुजरने वाले राहगीर व वाहन चालक अत्यधिक परेशान हैं#

No comments