#हरदोई:- बघौली- अच्छे अंक पाकर बढ़ाया परिवार का हौंसला#
#हरदोई:- बघौली- अच्छे अंक पाकर बढ़ाया परिवार का हौंसला#
#हरदोई: बघौली- जिले के बघौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत महरी गांव के मूल निवासी स्वo श्री चन्द्रभाल अवस्थी के सुपौत्र ऋषिवर अवस्थी ने वर्ष 2024 में हाईस्कूल की परीक्षा 87.17 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की#
#सुन्नी गांव में वर्तमान निवास कर रहे श्री जानकी प्रसाद इण्टर कालेज में अध्यनरत ऋषिवर अवस्थी ने बताया कि उनके पिता सुधीर अवस्थी 'परदेशी 'हिन्दी दैनिक हिन्दुस्तान अखबार के पत्रकार हैं। मां मणि अवस्थी ' वीणा' ग्रहणी हैं। दादी कमल कुमारी का कुशल नेतृत्व हिम्मत बढ़ाता है। छोटे भाई मुनिवर अवस्थी का पढ़ाई में विशेष सहयोग है#
#उन्नाव जिले के औरास में श्री राष्ट्रीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य बड़े पापा श्री रामशंकर अवस्थी के मार्गदर्शन से ही अच्छे अंक मिल सके। बड़ी मम्मी श्रीमती सुषमा अवस्थी बड़े भाइयों में श्री शिवप्रकाश अवस्थी 'शानू' (ठेकेदार), श्री रामप्रकाश अवस्थी 'ज्ञानू' (नगर पालिका विभाग) और श्याम प्रकाश अवस्थी 'छोटू' (शिक्षक, एडवोकेट)ने समय समय पर पढ़ने के लिए उत्साहित कर हर तरह से सहयोग किया। रिश्तेदार और पापा जी की मित्रमंडली ने आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया#
#दादीजी की सेवा, गौ सेवा, मन्दिर सेवा, बड़े बुजुर्गों का आदर और ब्रह्म मुहूर्त में उठना शाम को समय से विश्राम करना दिनचर्या में शामिल है#
No comments