Breaking News

#हरदोई:- माधोगंज- धूमधाम से मनायीं गयी बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जयंती#


#हरदोई:- माधोगंज- धूमधाम से मनायीं गयी बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जयंती#

#हरदोई: माधोगंज- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा माधोगंज खंड नवीन गल्ला मंडी में धूमधाम से मनाई गई।डॉ भीमराव अम्बेडकर जयन्ती,दिनेश गुप्ता सुधीर गुप्ता  ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर बाबा साहब को याद किया,डॉ भीमराव अम्बेडकर को भारतरत्न से नवाजित किया जा चुका है, हमारे देश मे सफल लोकतंत्र बनाकर देशवासियो को सबसे बड़ी संपत्ति दी आज 14अप्रैल को उनकी 133वीं जयंती मनायीं जा रहीं है नवीन मंडी मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ क़े माधोगंज प्रमुख दिनेश गुप्ता, सुधीरगुप्ता ने बड़े धूमधाम से बाबा साहब की जयन्ती मनायीं इस अवसर पर मंडी क़े काफी संख्या मे लोग उपस्थिति रहे एवं सभी को जलपान भी कराया गया, उपस्थित रहने वालो मे हिमांशु,मोहन ,शिवाकांत, सोनू, पवन, सोनू प्रचार प्रमुख  निखिल  डॉ.किशन पाल  संजय,प्रवीण एवं काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे#

No comments