#हरदोई:- माधोगंज- सज्जनों की पीड़ा हरने के लिए प्रभू लेते हैंअवतार:-अक्षय कृष्ण शास्त्री#
#हरदोई:- माधोगंज- सज्जनों की पीड़ा हरने के लिए प्रभू लेते हैंअवतार:-अक्षय कृष्ण शास्त्री#
#हरदोई: माधोगंज- विकास खण्ड क्षेत्र के गांव रुदामऊ स्थित माता जक्खा देवी मंदिर परिसर में सप्ताहिक संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा आयोजन चल रहा है। कथा के छठे दिन रविवार को कथा व्यास पं अक्षय कृष्ण शास्त्री व सहयोगी व्यास अक्षय दुबे ने भगवान श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनाई#
#शास्त्री ने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होती है, दुष्टों का प्रभाव बढ़ने लगता है, तब सज्जनों की पीड़ा हरने के लिए प्रभु का अवतार होता है#
#माता रानी के दरबार में आए श्रद्धालुओं ने माता का पूजन कर कथा रसपान की।इस मौके#
#परिक्षित रमेश श्रीवास्तव सापत्निक ,अमरपाल सिंह , प्रधान अनुज कुमार, प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण कुमार तिवारी सोनू, विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष अनिल तिवारी. शिवाकांत मिश्रा, राजकुमार राठौर, सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे#
No comments