#हरदोई:- कछौना- पन्द्रह दिन के भीतर पुलिस ने पकड़ी चौथी असलहा फैक्ट्री, दो गिरफ्तार#
#हरदोई:- कछौना- पन्द्रह दिन के भीतर पुलिस ने पकड़ी चौथी असलहा फैक्ट्री, दो गिरफ्तार#
#हरदोई: कछौना- पन्द्रह दिन के भीतर हरदोई पुलिस ने चौथी अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापा मारकर असलहा बना रहे दो लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 4 बने-अधबने शस्त्र व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं#
#एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को कछौना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के गढ़ी कमालपुर मार्ग पर बबूल के जंगल में घेराबंदी कर अवैध असलहा बना रहे दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम व पता अनिल कुमार (58) पुत्र सेवकराम निवासी भगवन्तपुर थाना सांडी व भरत (22) पुत्र रामविलास निवासी भीरीघाट थाना कछौना जनपद हरदोई बताया है। मौके से पुलिस ने 2 तमंचा 12 बोर, 2 अधबने तमंचा 12 बोर, 2 कारतूस एक खोखा 12 तथा शस्त्र बनाने के तमाम उपकरण भी बरामद किए गए हैं#
#एसपी केसी गोस्वामी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया#
No comments