Breaking News

#हरदोई:- कछौना- खैर की दुआओं के साथ सामूहिक रोजा इफ्तार कार्यक्रम का हुआ आयोजन#


#हरदोई:- कछौना- खैर की दुआओं के साथ सामूहिक रोजा इफ्तार कार्यक्रम का हुआ आयोजन#

#हरदोई: कछौना- रमजान के पवित्र माह में पूर्व सभासद में मेराज मंसूरी के आवास पर रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। आदर्श आचार संहिता के चलते सादगी से रोजा इफ्तार कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र के रोजदारों ने प्रतिभाग किया, रोजेदारों को फला, मिष्ठान, जूस खिलाकर रोजा इफ्तार किया गया। सभी देश समाज में आपसी भाईचारा व सद्भभाव बने रहने की दुआएं की। हाजी जमील अहमद ने बताया रमजान माह हमें सीख देता है कि जब तक हमारा पड़ोसी भूखा है, आगे आकर उसके मददगार बनना है। रमजान माह में एक दूसरे के सुख-दुख में भागीदारी से रौनक बढ़ जाती है। रोज खुद को सुधारने, संवारने और निखारने का अवसर है। इस्लाम में पूरे माह में रोजे पूरे वर्ष मानवता के प्रति अपनी भूमिका निभाते हैं। समाज में जीने का सलीका सिखाते है#

#इस अवसर पर हाजी जमील, पूर्व सभासद में मेराज मंसूरी, अजमेरी, कुर्बान अली, मलिक, अनीस सुजानपुर, फुरकान, महबूब सिद्दीकी, इंतियाज, डॉक्टर शकील, हाजी हनीफ, अनीश टेलर्स, असलम शिक्षक आदि रोजादारों ने आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए रोजा इफ्तार कर देश की सलामती की दुआएं मांगी#

No comments