Breaking News

#हरदोई:- प्रधानों ने उठाई मतदाता जागरूकता की मशाल, समाज के बहुत बड़े हिस्से तक पहुँचता है प्रधानों का संदेशः-मंगला प्रसाद सिंह#


#हरदोई:- प्रधानों ने उठाई मतदाता जागरूकता की मशाल, समाज के बहुत बड़े हिस्से तक पहुँचता है प्रधानों का संदेशः-मंगला प्रसाद सिंह#

#हरदोई: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मंगलवार को रसखान प्रेक्षागृह में शाहाबाद व संडीला तहसील के ग्राम प्रधानों के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि ग्राम प्रधानों की ओर से दिया गया सन्देश समाज के बहुत बड़े हिस्से तक पहुँचता है। ग्राम प्रधान गांव के लोगों से लगातार संपर्क कर मतदान के लिए प्रेरित करें। लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में महिलाओं, दिव्यांगों व युवाओं को समर्पित बूथ बनाये गए हैं। मतदान दिवस के लिए ग्राम प्रधान मतदान केन्द्रो पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने में अपना पूरा योगदान दें। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने कहा कि ग्राम प्रधान लोकतंत्र की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। ग्राम के लोगों को लोकतान्त्रिक प्रक्रिया में हिस्सेदारी करने के लिए प्रेरित करें और देश के लोकतंत्र को मजबूत करें। उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर ने कहा कि जनपद को मतदान प्रतिशत में अग्रणी बनाने के लिए गांव में बुलावा पार्टी बना लें जो लोगों मतदान के लिए प्रेरित करने का कार्य करे। डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने कहा कि प्रधान लोग मतदान केन्द्रो पर सुविधाएं सुनिश्चित करने में अपना योगदान दें। कई ग्रामों के ग्राम प्रधानों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। गोष्ठी के उपरांत प्रधानों की ओर से जागरूकता रैली निकाली गयी जिसे जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#

No comments