#हरदोई:- बेनीगंज- आग बुझाने के महिलाओं को बताए अनेकों टिप्स#
#हरदोई:- बेनीगंज- आग बुझाने के महिलाओं को बताए अनेकों टिप्स#
#हरदोई: बेनीगंज- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावां पर फायर ब्रिगेड सर्विस संडीला के कांस्टेबलो के द्वारा आग बुझाने के लिए महिलाओं को कई प्रकार के टिप्स बताते हुए जागरूक किया गया#
#बताते चले कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे अग्नि शमन के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावां में फायर कांस्टेबल अशेष कुमार शर्मा व कांस्टेबल एसके गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने पर हमें बहुत सावधानी का प्रयोग करना चाहिए।उन्होंने गैस सिलेंडर के रेगुलेटर में आग लगाकर आग बुझाने का डेमों भी महिलाओं को करके दिखाया। साथ ही आग बुझाने के कई टिप्स की मौखिक जानकारी भी दी और साथ यह भी बताया कि आग ज्यादा फैलने पर हमारे सी यू जी नंबर 9454 418703 पर भी संपर्क कर सकते हैं। फायर सर्विस अधिकारी ओपी श्रीवास्तव संडीला के निर्देशन में अग्नि शमन अभियान चलाया जा रहा है।आज कल्याणमल के हरैया, जनिगांव, वहीं बीते गुरुवार को नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनीगंज पर महिलाओं को जागरूक किया गया है। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक कोथावां डॉक्टर विपुल वर्मा, फार्मासिस्ट गोपाल मिश्रा, विजय कुमार, सुरेश कुमार,रंजीत यादव, एनम एवं आशा कार्यकत्रियों सहित तमाम पुरुष महिला उपस्थित रहे#
No comments