Breaking News

#हरदोई:- कुबेर लाल जन सेवा संस्थान द्धारा हुआ बृहद भंडारे का आयोजन, बाला जी के पूजन अर्चन व सुंदर काण्ड पाठ के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम#


#हरदोई:- कुबेर लाल जन सेवा संस्थान द्धारा हुआ बृहद भंडारे का आयोजन, बाला जी के पूजन अर्चन व सुंदर काण्ड पाठ के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम#

#हरदोई - कुबेर लाल जन सेवा संस्थान के द्धारा बड़े मंगलवार को हर, के प्रगति नगर मार्ग पर बृहद भंडारे का आयोजन किया गया।जिसकी शुरुआत संस्थान की संस्थापिका निरमा देवी व सांडी विधायक प्रभाष कुमार ने बाला जी महाराज का पूजन-अर्चन कर की#

#प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुबेर लाल जन सेवा संस्थान की संस्थापिका निरमा देवी द्धारा बृहद भंडारे का आयोजन किया गया।बाला जी के पूजन व कमेटी द्धारा सुंदर काण्ड का पाठ करवाया गया।जिससे संपूर्ण समाज बाला जी की भक्ति में रमा दिखा।प्रसादी के तौर पर बूंदी व भंडारे में लोगों ने पूडी सब्जी के प्रसाद को छका।इस मौके पर कई जन प्रतिनिधियों के साथ ही ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह महामंत्री रजनीश सिंह वरिष्ठ पत्रकार अशोक सिंह लालू,मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह अजीत सिंह विवेक मिश्र मंडल उपाध्यक्ष सुनीत प्रजापति आदि तमाम लोग मौजूद रहे#

No comments