Breaking News

#हरदोई:- कछौना- कस्बा कछौना सहित ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह भंडारों का आयोजन#


#हरदोई:- कछौना- कस्बा कछौना सहित ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह भंडारों का आयोजन#

#हरदोई: कछौना- जेष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को कस्बा कछौना सहित ग्रामीण क्षेत्र में यात्रियों ने प्रसाद पाकर राहत की सांस ली। इस तरह के धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा, स्नेह, सद्भावना, जागृत होती है। इस धार्मिक भावनाओं के पीछे उद्देश्य था कि समाज में इस भीषण गर्मी के माह में कोई राहगीर अधिक भूख प्यास से उसका जीवन प्रभावित न हो, इस तरह के आयोजन से समाज में ऊँच नीच जाति पांति खत्म होती है। लोगों के अंदर वसुदेव कुटुंबकम की भावना जागृत होती है। यह भावना धीरे-धीरे उनके जीवन में उतर जाती है। पौराणिक मंदिर लंगड़े दास बाबा मंदिर पर सुबह से भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। लंगड़े दास बाबा मंदिर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। लखनऊ पलिया मार्ग पर कछौना गैस सर्विस के पास छोले चावल का भंडारा किया गया। गैस एजेंसी के संचालक प्रदीप कुमार व सहयोगी दीपक कुमार, सोनू यादव, अंकित शुक्ला, गुड्डू कश्यप प्रसाद वितरण कर रहे थे। सृजन आई केयर सेंटर के पास डॉक्टर अखिलेश कुमार, प्रमोद चौरसिया, अशोक सिंह बाबा ने राहगीरों को प्यार से शर्बत पिला रहे थे। इस तपतपाती गर्मी में ठंडा शर्बत पाकर राहगीर राहत की सांस ले रहे थे। स्टेशन मार्ग पर पुस्तक विक्रेता सत्यम गुप्ता व अमर दीप, प्रकाश चन्द्र गुप्ता, रमन सिंह, ओ०पी० राठौर, डॉक्टर एस०पी० सिंह, विवेक राठौर आदि प्रबुद्धजनों ने जगह-जगह भण्डारों के आयोजन कर प्रसाद वितरण कर रहे थे। वहीं ग्रामीण क्षेत्र मतुआ तिराहे पर, बरवा सरसण्ड में स्नेह कुमार सिंह, ग्राम सभा कलौली में सामाजिक कार्यकर्ता अरुण राठौर सहित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत सदस्य, प्रबुद्धजन भण्डारा का आयोजन किये गए। पूरा माहौल भक्ति मय था, लोग भक्ति भाव से ओतप्रोत थे, एक दूसरे के प्रति धार्मिक भावना के साथ सामाजिक भावना देखने को मिल रही थी। कछौना के स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा कछौना के कर्मचारियों ने भव्य भण्डारे का आयोजन किया। सुबह से सांय तक जगह-जगह कार्यक्रम चलते रहे। उसके बाद भव्य झण्डा शोभा यात्रा में कछौना सहित क्षेत्र के लोगों ने बढ़कर प्रतिभाग कर आनंद उठाया। जय श्री हनुमान जी की धुन से पूरा वातावरण गुजायमान होगा उठा#

No comments