#हरदोई:- माधोगंज- संवाददाता, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाई का गठन#
#हरदोई:- माधोगंज- संवाददाता, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाई का गठन#
#हरदोई: माधोगंज- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई का गठन तहसील संयोजक सार्थक मिश्र ने किया#
#संयोजक ने पदाधिकारियों व सदस्यों को उनके दायित्वों के बारे में जानकारी देकर संगठन को मजबूत करने की बात कही। गठन में नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी विपिन को दी गई। वही उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण, मंत्री अनुग्रह ओमर, सहमंत्री रजनी सिंह, अभिनव गुप्ता, प्रियांशु पाल कला मंच कामिनी इण्टरमीडिएट संयोजक विवेक के साथ आकाश,सुमित, खेलकूद प्रमुख रिंकी तिवारी,सदस्य शिवा शर्मा, गौरव सिंह,आदित्य कुमार,दिनेश,अभिषेक पाल को बनाया गया। सभी नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी#
No comments