#हरदोई:- पिहानी- नगर पालिका पिहानी ने सफाई व्यवस्था को लेकर जारी किया हेल्पलाइन नंबर#
#हरदोई:- पिहानी- नगर पालिका पिहानी ने सफाई व्यवस्था को लेकर जारी किया हेल्पलाइन नंबर#
#हरदोई: पिहानी- नगर पालिका परिषद पिहानी अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह की बेहतरीन पहल, शासनकाल व जिला अधिकारी हरदोई के निर्देशों पर तुरंत अमल कर रहे हैं अधिशासी अधिकारी अगर आपके मोहल्ले में सफाईकर्मी समय से नहीं पहुंच रहे हैं। झाड़ू नहीं लग रही है। कूड़ा नहीं उठ रहा है या कूड़ा गाड़ी नहीं पहुंच रही है तो फौरन नगर पालिका के कंट्रोल रूम को सूचित करें। अपनी शिकायत दर्ज कराएं। नगर पालिका के ईओ का दावा है कि त्वरित समस्या का निदान किया जाएगा#
#शासन व जिलाधिकारी एमपी सिंह के निर्देश पर बृहस्पतिवार को नगर पालिका परिसर स्थित कंट्रोल रूम में सफाई हेल्प डेस्क स्थापित कर दी गई। शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे जन समस्याएं सुनी जाएगी। ईओ अमित कुमार सिंह ने कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी शिकायतें रजिस्टर पर दर्ज करें। ये शिकायतें कंप्यूटर में भी दर्ज होंगी। संबंधित विभागों को तत्काल सूचित करेंगे। संबंधित विभाग समस्या का निराकरण त्वरित करेंगे। कंट्रोल रूम का प्रभारी संजय कुमार को बनाया गया है। हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों का निस्तारण लेखा लिपिक गोपाल कृष्ण अवस्थी करेंगे। वहीं दूसरी ओर आज नगर पालिका परिषद पिहानी की ओर से नगर पालिका स्वच्छता मिशन में सहयोगी ब्रांड एंबेसडर आदर्श सिंह को फूलों की माला पहनक रसम्मानित किया गया इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि पिंटू यज्ञसैनी, सेठ अरुण गुप्ता, मतलूब अंसारी, सभासद मो तैयब, अच्छन अली, बलील, विनोद कुमार, चांद मिया, अतीक अंसारी, फरजाना, शादाब,मानसिंह आदि लोग मौजूद रहे#
No comments