Breaking News

#हरदोई:- टड़ियावां- इंस्पेक्टर के प्रयास और क्षेत्रीय जन सहयोग से टड़ियावां को मिली दो चौकियों की सौगात#


#हरदोई:- टड़ियावां- इंस्पेक्टर के प्रयास और क्षेत्रीय जन सहयोग से टड़ियावां को मिली दो चौकियों की सौगात#


#हरदोई:- टड़ियावां- इंस्पेक्टर के प्रयास और क्षेत्रीय जन सहयोग से टड़ियावां को मिली दो चौकियों की सौगात#

#जल्द ही जिला स्तरीय अधिकारी करेंगे  दोनों चौकियों का उद्घाटन#

#हरदोई: टड़ियावां- थाना क्षेत्र टड़ियावां की जनता को बहुप्रतीक्षित एक नहीं दो-दो चौकियों की मौजूदा एसएचओ अशोक कुमार सिंह के प्रयास एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रीय जनता के भरपूर सहयोग से सौगात मिलने जा रही है#

#बताते चलें थाना क्षेत्र टड़ियावां में कभी गोपामऊ और अहिरोरी दो चौकियां हुआ करती थीं।जिसमें बहुत समय पहले अहिरोरी चौकी बन्द हो गई महज गोपामऊ चौकी क्षेत्र की इकलौती चौकी ही शेष रह गई।ऐसी स्थिति में समूचे क्षेत्र पर नजर रखने एवं ला एन्ड ऑर्डर स्थापित रखना थाना पुलिस के लिए चुनौती पूर्ण कार्य था।इटौली पुल से हरदोई सीतापुर वीपी मार्ग स्थित कालाआम तक वहीं टड़ियावां से हरिहरपुर होते हुए दधनामऊ गोमती नदी पुल से सीतापुर जनपद को जोड़ने वाले मार्ग पर पैनी नजर रख पाना पुलिस के लिए सहज नहीं था।अब हरदोई सीतापुर मार्ग स्थित ग्राम पंचायत भडायल एवं ग्राम पंचायत हरिहरपुर में चौकी निर्माण से संदिग्ध गतिविधियों एवं खुराफाती तत्वों पर नजर रखना पुलिस के लिए आसान होगा वहीं क्षेत्रीय जनता को जल्द ही पुलिस सहायता भी सुलभ होगी#

#इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय जनता की आवश्यकता को देखते हुए आलाधिकारियों को अवगत कराया गया।जिलाधिकारी द्वारा दोनों चौकियों के लिए जमीन उपलब्ध करवाई गई।ततपश्चात क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों,गणमान्य लोगों एवं स्वैच्छिक जन सहयोग सहयोग से दोनों चौकी बनकर तैयार हो चुकी हैं।जिनका आतिशीघ्र जिलास्तरीय अधिकारियों के द्वारा क्षेत्रीय जनता की मौजूदगी में उद्घाटन होगा#

No comments