Breaking News

#हरदोई:- टड़ियावां- सर्राफा की दुकान का शटर काट लाखों के जेवर चोरी#


#हरदोई:- टड़ियावां- सर्राफा की दुकान का शटर काट लाखों के जेवर चोरी#


#हरदोई:- टड़ियावां- सर्राफा की दुकान का शटर काट लाखों के जेवर चोरी#

#हरदोई: टड़ियावां- थाना क्षेत्र के अंर्तगत हरिहरपुर गांव में बीती रात चोरों ने सराफा दुकान का शटर काटकर लाखों रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। इसके बाद चोरों ने पड़ोस की एक दुकान का भी शटर तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। सुबह जानकारी होने पर सराफा व्यापारी ने थानें में तहरीर दी है।
शहर कोतवाली इलाके के गुप्ता कालोनी रेलवे गंज निवासी रचित कुमार सोनी पुत्र नलतीश ने थानें में तहरीर देकर बताया कि टड़ियावां थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में उसकी सचित ज्वैलर्स नाम से दुकान है। बीती रात चोरों ने दुकान का शटर काटकर काउंटर में रखी लगभग डेढ़ किलो चांदी व साढ़े तीन ग्राम सोने के जेवर चोरी कर लिए। इसके बाद पड़ोस में एक दुकान का शटर काटकर चोरी करने का प्रयास किया गया।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है।जांचोपरांत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी#

No comments