#हरदोई:- संडीला- बकरीद के मद्देनजर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष नें सफाई का लिया जयजा#
#हरदोई:- संडीला- बकरीद के मद्देनजर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष नें सफाई का लिया जयजा#
#हरदोई: संडीला- नगर में बकरीद को मद्देनजर नगर पालिका परिषद संडीला के अध्यक्ष मो0 रईस अंसारी द्वारा ईदगाह, इमामचौक कल्लू चौधरी,सरदला मस्जिद,और जामा मस्जिद और पुराना मदरसा महतवाना की सफाई और रोड का निरीक्षण किया गया और सफाई व रोड से सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारियों को रखरखाव के लिए आदेशित किया। इस निरिक्षण में सफाई निरीक्षक राजमंगल सिंह,टी0एस0 अनिल प्रकाश आनन्द, जलकल अभियंता सुनील यादव, इरफान हमीद अंसारी,स्वास्थ्य लिपिक प्रकाश कुमार,संजीव कुमार,चंद्रकांत,विनय व पालिका का अन्य स्टाफ़ उपस्थित रहा#
No comments