#हरदोई:- निःशुल्क खाद्यान्न वितरण 08 से 25 जुलाई के मध्यम किया जायेगाः-कमल नयन सिंह# रिपोर्टर- विनय कुमार शुक्ला...
#हरदोई:- निःशुल्क खाद्यान्न वितरण 08 से 25 जुलाई के मध्यम किया जायेगाः-कमल नयन सिंह# रिपोर्टर- विनय कुमार शुक्ला...
#हरदोई: गरीब पात्र लाभार्थियों का आर्थिक बोझ कम करने के लिए 2024 से पॉंच वर्ष हेतु अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्ती कार्ड धारकों को मिलेगा खाद्यान्नः-जिला पूति अधिकारी#
#हरदोई: 07 जुलाई 2024ः- जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह ने अवगत कराया है कि भारत सरकार के दिये गये दिशा निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य योजना के अन्तर्गत आच्छादित गरीब पात्र लाभार्थियों का आर्थिक बोझ कम करने के लिए तथा राष्ट्रीय एक रूपता सुनिश्चित करने के लिए 01 जनवरी 2024 से पॉंच वर्ष हेतु अन्त्योदय कार्ड धारकों को 14 कि0ग्रा0 गेंहू, 16 कि0 ग्रा0 चावल तथा 05 कि0ग्रा0 अवशेष बाजरा कुल 35 कि0ग्रा0 प्रति कार्ड एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 01 कि0ग्रा0 गेंहू, 02 कि0ग्रा0 चावल एवं 02 कि0ग्रा0 अवशेष बाजरा प्रति यूनिट निःशुल्क वितरण 08 से 25 जुलाई 2024 के मध्यम खाद्यान्न किया जायेगा#
#श्री सिंह ने बताया कि खाद्यान्न वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा रहेगी और मोबाईल ओटीपी वेरीफेकेशन के माध्यम से प्रातः 08 से रात्रि 09 बजे तक खाद्यान्न वितरण कोटेदारों द्वारा निर्बाध किया जायेगा#
रिपोर्टर- विनय कुमार शुक्ला- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments