#हरदोई:- कछौना- एबीवीपी बालामऊ नगर इकाई ने धूमधाम से मनाया विद्यार्थी परिषद का 76 वाँ स्थापना दिवस#
#हरदोई:- कछौना- एबीवीपी बालामऊ नगर इकाई ने धूमधाम से मनाया विद्यार्थी परिषद का 76 वाँ स्थापना दिवस#
#हरदोई: कछौना- एबीवीपी बालामऊ नगर इकाई ने राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस व परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर नगर के लाला भभूती प्रसाद शिक्षण संस्थान में कक्षा में उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कृत किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार प्रजापति ने छात्रों को अपने अधिकारों व कर्तव्यों से अवगत कराया, साथ ही परिषद के सदस्य पुष्पेन्द्र सैनी ने परिषद से सम्बन्धित जानकारी देते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो अपने मूल मंत्र "ज्ञान, शील व एकता" को ध्यान में रखकर कार्य करता है। विद्यार्थी परिषद छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति के रूप में देखता है, छात्रों में नई ऊर्जा भरते हुए उन्होंने कहा कि- "उठो जागो और तब तक न रुको जब तक अपने लक्ष्य को न प्राप्त कर लो।" कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय गुप्ता, परिषद के तहसील संयोजक हर्षवर्धन सिंह, नगर मंत्री आकाश संघर्षी, विजय दीक्षित, पुष्पेन्द्र सैनी सहित विद्यालय के शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे#
No comments