Breaking News

#हरदोई:- पाली- अमन हत्याकांड को लेकर खेमपुर गांव पहुंचा बुलडोजर, एक आरोपी के छप्पर को राजस्व टीम ने बुलडोजर से गिरवाया#


#हरदोई:- पाली- अमन हत्याकांड को लेकर खेमपुर गांव पहुंचा बुलडोजर, एक आरोपी के छप्पर को राजस्व टीम ने बुलडोजर से गिरवाया#

#हरदोई: पाली- खेमपुर गांव में हुए अमन हत्याकांड को लेकर प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई है, हालांकि इस कार्रवाई को महज दिखावा ही कहा जा रहा है। शनिवार को राजस्व टीम बुलडोजर लेकर पुलिस फोर्स के साथ खेमपुर गांव पहुंची और घटना के मुख्य आरोपी के एक छप्पर को गिरा दिया। हत्याकांड के बाद परिजनों व ग्रामीणों की मांग थी कि आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने बुलडोजर चलाने का आश्वासन देकर शव का अंतिम संस्कार कराया था#

#ज्ञात हो कि 29 जून की रात को खेमपुर गांव में रिजवान और उसके परिजनों ने अमन राजपूत की हत्या कर दी थी। घटना के बाद आईजी लखनऊ जॉन प्रशांत कुमार सहित पुलिस के आला हुक्मरान मौके पर पहुंचे थे और सख्त से सख्त कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने से पहले आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े गए। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के बुलडोजर चलवाने के आश्वासन पर अमन के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया था। शनिवार को खेमपुर गांव में राजस्व टीम पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर पहुंची तो ग्रामीणों को लगा कि प्रशासन अपने वादे के मुताबिक कार्रवाई कर रहा है, पर बुलडोजर महज एक छप्पर पर ही चला। बताया गया कि अमन हत्याकांड के आरोपी द्वारा आरक्षित भूमि पर अवैध कब्जा करके यह छप्पर डाला गया था। फिलहाल अब प्रशासन की आगे की कार्रवाई पर क्षेत्रीय लोगों की नजर है, कि इसके अलावा भी कहीं बुलडोजर चलेगा या सिर्फ इतने से ही दिखावा करके प्रशासन बुलडोजर चलाने का दम भरेगा#

No comments