#हरदोई:- कलेक्ट्रेट में हुई जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक#
#हरदोई:- कलेक्ट्रेट में हुई जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक#
#हरदोई: बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जिम में आवश्यक संसाधनों की खरीद की जाये। जिम के संचालन हेतु ट्रेनर की तैनाती की जाये। क्रय के मामलों के परीक्षण के लिए क्रय समिति गठित की जाये। स्टेडियम परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। जिम के संचालन हेतु इन्वर्टर लगाए जाएं। संसाधन बढ़ाने के उपाय किये जाएं। असलहों का लाइसेंस लेने वालों से रूपये 5000/- जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति में जमा कराया जाये। स्टेडियम परिसर में साफ सफाई की उचित व्यवस्था करायी जाये। ग्रामीण स्टेडियम में भी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं। हॉकी, फुटबाल, कबड्डी, कुश्ती, एथलेटिक्स आदि की प्रतियोगिताएं विकासखण्ड वार करायी जाएं। युवा कल्याण विभाग से भी सहयोग लिया जाये। तहसील स्तरीय समिति का गठन उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं का उद्देश्य गावों से प्रतिभाशाली खिलाड़ी तलाश करना है। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को तहसील स्तर पर अवसर दिया जायेगा। तहसील स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जनपद स्तर पर अवसर दिया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments