#हरदोई:- टोडरपुर- हादसे को दावत दे रहा कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय#
#हरदोई:- टोडरपुर- हादसे को दावत दे रहा कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय#
#हरदोई: टोडरपुर- सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों व अध्यापको की रवैया व प्राथमिक विद्यालयों की व्यवस्था सुधारने का नाम नही ले रहा है मामला विकासखंड टोंडरपुर के चठिया कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय का है जहां विद्यालय के सामने सूत्रों द्वारा ग्राम सामाज की जमीन पर दबंगों ने जबरन अवैध कब्जा कर लिया है झुग्गी झोपड़ी डालकर बा कुछ लोग मकान बनाकर रहने लगे हैं और विद्यालय के गेट पर जल भराव बना हुआ है जिससे कीड़े मकोड़े विषैला जीव जंतु विद्यालय परिसर रहने लगे हैं और ना ही कोई साफ सफाई है बच्चों पर अनहोनी घटना का कर रहे इंतजार विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया में कि हमारे विद्यालय में 147 बच्चे वा 4 अध्यापक है कि मैंने कई बार गांव के प्रधान बा उच्च अधिकारियों को बताया लेकिन अभी तक हमारे विद्यालय की समस्या का कोई निस्तारण नही किया गया और ना ही विद्यालय के बाहर रह रहे ग्रामीण अपना कब्जा हटा रहे हैं जिससे कब्जा मुक्त हो पाता व गंदगी से उद्धार हो पाता यहां के बच्चों का उज्जवल भविष्य खतरे में है विद्यालय सुरक्षित नहीं है तो बच्चों का उद्धार कैसे होगा अगर शिक्षा विभाग के अधिकारी लोग ऐसे ही लापरवाही बरते रहे तो एक दिन विद्यालय पर ग्रामीणों का कब्जा होगा बच्चों का उज्जवल भविष्य खतरे में होगा इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाष कुँवर श्रीवास्तव ने बताया विद्यालय के सामने की जमीन ग्राम समाज की है जिसे जल्द ही कब्जा हटवाने की बात कही है#
No comments