#हरदोई:- प्रधानमंत्री फसल बीमा की अन्तिम तिथि 25 अगस्त#
#हरदोई:- प्रधानमंत्री फसल बीमा की अन्तिम तिथि 25 अगस्त#
#हरदोई: उप निदेशक डॉ0 नन्द किशोर ने समस्त किसान भाइयों को सूचित किया है कि कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत अपनी फसलों का बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गयी थी। जिसको भारत सरकार द्वारा बढाकर 25 अगस्त 2024 कर दिया गया है। जनपद में 32265 किसानों द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा कराया जा चुका है। किसान भाई उक्त योजनान्तर्गत दैवीय आपदा से फसलों को बीमित कर जोखिम को कम कर सकते है। जिन गैर ऋणी किसान भाईयों को फसल का बीमा कराना है वह अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर जाकर अपना फसल का बीमा करा सकते है। धान की प्रीमियम धनराशि रू0-1646, तिल की प्रीमियम धनराशि रू0-1076, उर्द की प्रीमियम धनराशि रू0-768, एवं मक्का की प्रीमियम धनराशि रू0-942, ज्वार की प्रीमियम धनराशि रू0-808, मूंगफली की प्रीमियम धनराशि रू0-1440 एवं बाजरा की प्रीमियम धनराशि रू0-730 प्रति हे० है#
2- #हरदोई:- रोजगार मेले मे 69 अभ्यर्थियों को किया गया चयनित#
3- #हरदोई: जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा आज एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले मे 06 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले मे 158 अभ्यर्थियों ने आवेदन के रूप मे कम्पनी द्वारा निर्धारित प्रपत्र को भरकर परीक्षा/साक्षात्कार में भाग लिया। साक्षात्कार मे 69 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया#
#हरदोई:- अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने बताया ने बताया जिला पंचायत सभागार में 17 तारीखको बैठक मध्य 12:00 बजे होना सूचितकिया गया है#
#हरदोई:- अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने बताया है कि मा० अध्यक्ष, जिला पंचायत, हरदोई के निर्देशानुसार जिला पंचायत, हरदोई की आगामी बैठक 17 अगस्त, 2024 को मध्यान्ह 12.00 बजे जिला पंचायत, हरदोई के समागार में मा० अध्यक्ष, जिला पंचायत की अध्यक्षता में आहूत की गयी है। उन्होंने सम्बन्धित से अनुरोध किया है कि उक्त बैठक हेतु निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर प्रतिभाग करने का कष्ट करें#
No comments