Breaking News

#हरदोई: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में आज तनाव प्रबंधन और व्यक्तित्व विकास पर एक कार्यशाला आयोजित किया गया#


#हरदोई: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में आज तनाव प्रबंधन और व्यक्तित्व विकास पर एक कार्यशाला आयोजित किया गया#


#हरदोई: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में आज तनाव प्रबंधन और व्यक्तित्व विकास पर एक कार्यशाला आयोजित किया गया# 

#हरदोई: कार्यक्रम में प्राचार्य मोहम्मद राशिद ने वक्ताओं के रूप में उपस्थित श्रीमती शिवानी गुप्ता श्रीमती शिमूल बनर्जी एवं श्री शुभंकर भट्टाचार्य जी का हरित पौध भेंट कर स्वागत किया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के विद्यांजलि कार्यक्रम के बैनर तले आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने छात्रों को तनाव से मुक्त रहने परीक्षाओं के दौरान तनाव न लेने समय प्रबंधन करने तथा स्वयं के व्यक्तित्व को निखारने के गुण बताएं। श्रीमती सिमल बनर्जी ने छात्रों के मध्य गतिविधियां कराकर तथा सक्रिय प्रतिभाग के द्वारा छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिए तथा उनकी विभिन्न समस्याओं का निराकरण बड़े ही रोचक ढंग से किया। श्रीमती शिवानी गुप्ता ने बच्चों से आह्वान करते हुए कहा कि अपने कंटेंट को रटने की बजाय समझने का प्रयास करे, जिससे सीखा गया ज्ञान कभी भी आपकी मेमोरी से नहीं जाएगा। प्राचार्य मोहम्मद राशिद ने पधारे हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा तथा छात्रों से पूरे मनोयोग से संयमित होकर अपने लक्ष्य की तरफ ध्यान केंद्रित करने की अपील की#

#लक्ष्य न ओझल होने पाए कदम मिलाकर, चल मंजिल तेरे पग चूमेगी आज नहीं तो कल, इन पंक्तियों के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ#

#कार्यक्रम का संचालन श्री आदेश कुमार ने किया तथा इस दौरान श्री अखिलेश कुमार श्री अभिषेक गंगवार श्री शरद कुमार श्री विशेष प्रताप सिंह श्री संजय पाठक आदि उपस्थित रहे#

No comments