#हरदोई:- गौ आधारित प्राकृति खेती अपनाकर प्राकृतिक विधि से जीवामृत, नीमास्त्र एवं ब्रहमास्त्र आदि का प्रयोग कर रसायन मुक्त खेती करें/ जिलाधिकारी#
#हरदोई:- गौ आधारित प्राकृति खेती अपनाकर प्राकृतिक विधि से जीवामृत, नीमास्त्र एवं ब्रहमास्त्र आदि का प्रयोग कर रसायन मुक्त खेती करें/ जिलाधिकारी#
#किसानों को बीज एवं उर्वरक वितरण के दौरान अधिकारी निगरानी रखेगें/ मंगला प्रसाद सिंह#
#उन्नत तकनीक से खेती करें जिससे उत्पादन बढ़े और आय में वृद्धि होः- सौम्या गुरूरानी#
#त्वरित मक्का विकास कार्यकम वर्ष 2024-25 योयनान्तर्गत जनपद स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन कृषक सभागार, सम्भागीय कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन शोधच केन्द्र, हरदोई में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मंगला प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी एवं विशिष्ठ अतिथि सौम्या गुरूरानी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यकम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर किया गया तथा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का भी जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं किसानों के साथ अवलोकन किया गया#
#इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम द्वितीय, अग्रणी जिला प्रबन्धक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, जिला कृषि रक्षा अधिकरी, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विभाग, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश में खाद्यान्न फसलों में गेहूँ एवं धान के बाद मक्का तीसरी महत्वपूर्ण फसल है और जनपद में मक्का का क्षेत्रफल उत्पादन एवं उत्पादकता उपरोक्त दोनो फसलों के सापेक्ष बहुत कम है इसलिए जनपद में कृषकों को जागरूक कर मक्का के क्षेत्रफल में विस्तार एवं उत्पादकता में सतत् एवं टिकाऊ बृद्धि करते हुए उत्पादन बढ़ाने हेतु कृषकों जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कृषकों को सुझाव दिया कि अपनी फसलों पर रसायनिक खादों एवं कीटनाशी का प्रयोग कम से कम करे और उसकी जगह पर गौ आधारित प्राकृति खेती अपनाकर प्राकृतिक विधि से जीवामृत, नीमास्त्र एवं ब्रहमास्त्र आदि का प्रयोग कर रसायन मुक्त खेती करे। उन्होने यह भी बताया कि जनपद में बीज एवं उवर्रक की पर्याप्त मात्रा है और निर्धारित सरकारी मूल्य पर किसानों को बीज एवं उर्वरक वितरण किया जायेगा तथा अधिकारी इस पर निगरानी भी रखेगें#
#विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों को वैज्ञानिकों द्वारा बताई गयी उन्नत कृषि तकनीक के माध्यम से खेती करे, जिससे उनका उत्पादन बढ़े और आय में वृद्धि हो। उन्होने आश्वस्त किया कि कृषक भाइयों ने जिन समस्याओं के बारे में अवगत कराया है कि उनका शीघ्र ही समाधान किया जायेगा। डा० नन्द किशोर, उप कृषि निदेशक द्वारा किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम कुसुम सोलर पम्प योजना, आत्मा योजना, कृषि यंत्र योजना एवं अनुदान पर उपलब्ध बीज के बारे में जानकारी दी गयी। उक्त के अतिरिक्त उप कृषि निदेशक ने किसानों का बताया कि मक्का का उपयोग मुख्य रूप से खाद्य सामग्री के अतिरिकत प्रोसेस्ड फूड, प्रोल्ट्री, एनिमल फीड इत्यादि के रूप में किया जा सकता है। उक्त के अतिरिक्त एथेनॉल उत्पादन में भी मक्का उपयोग कर कूड ऑयल की निर्भरता को कम किया जा रहा है, जिससे कृषक नगदी फसल के रूप में उत्पादन कर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते है। उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने किसानों को बताया कि ऐसे किसान जो पशुपालक है वह पशुपालन के लिए भी किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है। सभी पशुपालक किसान अपने पशुओं का खुरपका-मुहपका, गलाघोटू बीमारी का टीकाकरण अवश्य करा लें। डा० ए०के० तिवारी अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र, हरदोई द्वारा कृषक को मक्का, श्रीअन्न, दलहनी एवं तिलहनी फसलों की तकनीकी जानकारी प्रदान की। जिला खाद्य विपणन अधिकारी, हरदोई ने बताया कि खरीफ फसलों की कटाई के उपरान्त धान, बाजरा, ज्वार एवं मक्का के कय केन्द्र 01 अक्टूबर, 2024 से स्थापित कर दिये जायेगे। किसान भाई अपना पंजीकरण समय से कराकर कय केन्द्र पर जिन्सों को बेच सकते है। उक्त अवसर पर किसान दिवस का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्री प्रगट सिंह द्वारा अवगत कराया कि उनके क्षेत्र में विद्युत के लोहे के जर्जर तार को बदलवाने का अनुरोध किया गया और किसानों के उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुफ्त बिजल योजना के तहत लाभ दिलाने की बात कही गयी। श्री नायब सिंह, ग्राम ऐजा विकास खण्ड बावन ने बताया कि उनके क्षेत्र में विगत माह में बाढ़ के कारण कतिपय स्थानों पर सड़क की पुलिया एवं सड़क पटरी मार्ग क्षतिग्रस्त हो गये, जिसे शीघ्र ही मरम्मत करवाने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने किसानों को आश्वास्त किया कि उपरोक्त समस्याओं का सम्बन्धित अधिकारी द्वारा शीघ्र समाधान किया जायेगा। उक्त अवसर पर नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल सीड्य योजना के अन्तर्गत तिलहन एवं आत्मा योजनान्तर्गत गर्वनिंग बैठक का आयोजन किया, जिसमें जनपद के सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments