Breaking News

#हरदोई:- सहायक निदेशक ने जियो स्पेशियल मानचित्र सत्यापन को दिया अंतिम रूप#


#हरदोई:- सहायक निदेशक ने जियो स्पेशियल मानचित्र सत्यापन को दिया अंतिम रूप#

#हरदोई:- जनगणना विभाग से आये सहायक निदेशक कपिल पाण्डेय ने आज कलेक्ट्रेट में स्थित जनगणना कार्यालय में नगर निकायों के पूर्व में बनाये गए जियो स्पेशियल मानचित्रों की अंतिम जाँच की स्थिति को देखा। विदित हो कि जनगणना कार्य निदेशालय की ओर से नगर निकायों की ईमेल पर नगर व वार्ड मानचित्र पहले ही प्रेषित कर दिए गए थे। इन्ही मानचित्रों का निकायों में कलर प्रिंट निकालकर मानचित्र के बैकग्राउंड में दिए गए गूगल मानचित्र का प्रयोग करते हुए वार्ड बाउंड्री का सत्यापन कराया जाना था। इन मानचित्रों को जनगणना निदेशालय प्रेषित किया जाना था। जनगणना निदेशालय से आये सहायक निदेशक कपिल पाण्डे ने आज सत्यापित मानचित्रों के प्रेषण को अंतिम रूप दिया। इस कार्य में जनगणना कार्यालय में कार्यरत कर्मी विनोद ने पूरा सहयोग किया। सहायक निदेशक ने कहा कि सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद वांछित तकनीकी मानदण्डो पर जाँचोपरांत जियो डाटाबेस को अंतिम रूप दिया जा सकेगा#

No comments