Breaking News

#हरदोई:- खेत से लौट रहे युवक को बाप-बेटों ने घेर कर गोलियों से भूना, इलाके में सनसनी#


#हरदोई: बाप ने अपने दामाद को बुलाया और फिर बेटों के साथ खेत से लौट रहे युवक को घेरकर उसे गोलियों से भून डाला। इस तरह की वारदात होने से पाली थाने के हसनापुर गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने डेड बाडी को अपने कब्ज़े में लेते हुए दी गई तहरीर के मुताबिक जांच शुरु कर दी है। उधर युवक के घर में कोहराम मचा हुआ है#


#हरदोई:- खेत से लौट रहे युवक को बाप-बेटों ने घेर कर गोलियों से भूना, इलाके में सनसनी#

#हरदोई: बाप ने अपने दामाद को बुलाया और फिर बेटों के साथ खेत से लौट रहे युवक को घेरकर उसे गोलियों से भून डाला। इस तरह की वारदात होने से पाली थाने के हसनापुर गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने डेड बाडी को अपने कब्ज़े में लेते हुए दी गई तहरीर के मुताबिक जांच शुरु कर दी है। उधर युवक के घर में कोहराम मचा हुआ है#

#बताया गया है कि पाली थाने के हसनापुर गांव निवासी 28 वर्षीय गौरव सिंह पुत्र सन्तोष सिंह सोमवार की रात अपने खेत से घर वापस लौट रहा था, जैसा कि गौरव के भाई अखिलेश सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसी बीच रास्तें में गांव निवासी सर्वेश पुत्र कादर ने अपने बेटों शहनूर, मयनू उर्फ फारूख, इजाद और दामाद करीम पुत्र रतन्ने निवासी करीमपुर ज़िला शाहजहांपुर ने उसे घेर लिया और अंधाधुध गोलियां बरसा कर उसे मौत के घाट उतार दिया। उसने इसके पीछे पुरानी रंजिश का होना बताया है#

#उधर गोलियों के तड़तड़ाने की आवाज़ से समूचा इलाका दहल उठा। काफी देर तक लोगों के समझ में नहीं आया कि हुआ क्या? वारदात का पता होते ही हसनापुर पहुंची पुलिस ने डेड बाडी को अपने कब्ज़े में लेते हुए गहराई से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है#

No comments