#हरदोई:- 15 सितम्बर तक करे आवेदन/ प्रधानाचार्य#
#हरदोई:- 15 सितम्बर तक करे आवेदन/ प्रधानाचार्य#
#हरदोई: प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 आर0 के0 श्रीवास्तव ने बताया है कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रदेश में चल रहे राजकीय/ निजी आई.टी.आई. में सत्र-2024 के तृतीय चरण चयन सूची 09 सितम्बर 2024 तक प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है। पूर्व निर्धारित प्रवेश प्रकिया-2024 के अनुसार तृतीय चरण प्रवेश प्रकिया के उपरान्त परिणामी रिक्त सीटों के सापेक्ष व, पूर्व पंजीकृत राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अभ्यार्थी से नवीन विकल्प पंजीकृत कराने तथा राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों हेतु नवीन आवेदनकर्ताओं से व्यवसाइड htt://www.scvt.in पर 11 से 15 सितम्बर 2024 रात्रि 12.00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है#
No comments