#हरदोई:- मतदेय स्थल के सम्बन्ध में आपत्ति एवं सुझाव 18 सितम्बर तक उपलब्ध करा सकते है/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी#
#हरदोई:- मतदेय स्थल के सम्बन्ध में आपत्ति एवं सुझाव 18 सितम्बर तक उपलब्ध करा सकते है/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी#
#हरदोई: 11 सितम्बर 2024ः- उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में अवस्थित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 154-सवायजपुर, 155-शाहाबाद, 156-हरदोई, 157-गोपामऊ (अ०जा०), 158-साण्डी (अ०जा०), 159-बिलग्राम-मल्लावां, 160-बालामऊ (अ०जा०) तथा 161-सण्डीला के मतदेय स्थलों का आलेख्य प्रकाशन आज 11 सितम्बर 2024 को कर दिया गया है। जनसामान्य से अपील है कि मतदेय स्थल के सम्बन्ध में यदि कोई आपत्ति एवं सुझाव हो तो लिखित रूप से सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 18 सितम्बर, 2024 अपराह्न 12.00 बजे तक अवश्य उपलब्ध करा दें#
No comments