Breaking News

#हरदोई:- सीएम योगी का पुतला फूँकने वाले सपाइयों पर केस दर्ज #खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की शाम तक की खास खबरें#


#हरदोई:- सीएम योगी का पुतला फूँकने वाले सपाइयों पर केस दर्ज#

#हरदोई: सीएम योगी का पुतला फूंकने वाले सपा नेता रामज्ञान गुप्ता, हरिनाम सिंह यादव आदि पर हरदोई पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। भाजपा नेताओं द्वारा सपा मुखिया अखिलेश यादव का पुतला फूंके जाने के विरोध में कल सपा नेताओं ने भी प्रतिउत्तर में सीएम योगी का पुतला कलेक्ट्रेट गेट पर फूंका था। एसपी के निर्देश पर सीएम का पुतला फूंकने वाले सपाईयों पर मुकदमा दर्ज किया गया, जिसके बाद सपा जिलाध्यक्ष ने पुतला फूंकने के कार्यक्रम से किनारा करते हुए कहा पार्टी की बिना राय के फूंका गया पुतला, सम्बंधित सपा पदाधिकारियों को नोटिस जारी करें#

#दिल्ली:- सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया, केजरीवाल ने सार्वजनिक मंच से ऐलान कर दिया, दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देंगे केजरीवाल, केजरीवाल ने नवंबर में चुनाव कराने की मांग की, विधायक दल की मीटिंग में नए सीएम का चुनाव होगा, दिल्ली के विधानसभा चुनाव इसी वर्ष कराने की मांग की, इसी वर्ष महाराष्ट्र चुनाव के साथ चुनाव कराने की मांग, दिल्ली का चुनाव अगले वर्ष फरवरी माह में प्रस्तावित है, केजरीवाल के अचानक इस्तीफा देने के ऐलान से खलबली मची#

#लखनऊ:- गैंगरेप कर युवती को बेचा,3 आरोपित गिरफ्तार, ठाकुरगंज पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया अरेस्ट, पीड़िता के भाई ने ठाकुरगंज कोतवाली में कराई थी FIR, एक साल से लापता युवती के बारे में जानकारी नहीं थी, आरोपी प्रकाश ने युवती से दुराचार कर बेच दिया था, युवती को सीतापुर बिसवां निवासी कमल कपूर को बेचा, उसने भी कई लोगों के साथ मिलकर किया था दुष्कर्म#

#लखनऊ:- सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश, समस्याओं के त्वरित और पारदर्शी निस्तारण के निर्देश दिये, हर व्यक्ति की समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता-CM, हर शिकायत पर सुनिश्चित कराई जाएगी प्रभावी कार्रवाई- CM, जनता दर्शन में सीएम ने करीब 300 लोगों की समस्याएं सुनीं, गोरखपुर में जनता दर्शन के बाद सीएम योगी ने निर्देश दिये#

#लखनऊ:- विश्वविद्यालय के सामने सड़क धसने का मामला, मामले में लोक निर्माण विभाग ने जारी किया बयान, गड्ढे की मरम्मत में समय लगने की जताई संभावना, गड्ढे में लगातार रिसाव होने के कारण भराव हो रहा है, जल बहाव के कारणों का पता लगाया जा रहा है, धसाव स्थल पर सुरक्षा को लेकर निगरानी की जा रही#

#लखनऊ:- वंदे भारत को अब मेरठ से बनारस तक चलाने की तैयारी , अभी मेरठ से लखनऊ के बीच चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस, मेरठ से लखनऊ के बीच नहीं मिल रहे पर्याप्त यात्री , मेरठ से लखनऊ के बीच 31 अगस्त को शुरू हुई वंदे भारत , ट्रेन में 65% सीटें चल रही खाली, मेरठ- लखनऊ के बीच चलती है वंदे भारत, टिकट महंगा होने के कारण यात्री दूसरी ट्रेनों से कर रहे सफर , लखनऊ से बनारस जाने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत#

#लखनऊ:- मेरठ से प्रयागराज तक बन रहा गंगा एक्सप्रेस वे, गंगा एक्सप्रेस वे अब बिहार सीमा तक जाएगा ,दूसरे चरण का काम प्रयागराज से बलिया तक होगा, दूसरे चरण में प्रस्तावित एक्सप्रेस वे 350 किमी का होगा, वर्तमान में मेरठ से प्रयागराज तक बन रहा एक्सप्रेस- वे ,मेरठ से प्रयागराज तक 594 किमी का बन रहा गंगा एक्सप्रेस- वे, देश का 950 किमी से ज्यादा का होगा सबसे लंबा एक्सप्रेस- वे, मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया से गुजरेगा एक्सप्रेस वे, गंगा एक्सप्रेस-वे का कुंभ तक पहले चरण का काम होगा पूरा#

#लखनऊ:- नक्सली गतिविधियों को बढ़ाने के मामले में आरोप पत्र दाखिल, आरोपी संतोष वर्मा उर्फ मंतोष के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल, NIA ने नक्सली के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया, 4 अन्य आरोपियों के खिलाफ दाखिल किया था आरोप पत्र, बलिया निवासी नक्सली मंतोष की मामले में अहम भूमिका थी, सीपीआई माओवादी में नए युवकों को भर्ती करने में भूमिका थी#

#लखनऊ:- असम से आए रोहिंग्या गिरोह ने 3 महिलाओं से लूटी चेन, मड़ियांव,अलीगंज में स्कूटी सवार बदमाशों ने की थी वारदात, 300 के करीब सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद दबोचा, 7 सितंबर को डॉ. सुषमा से गोमती नगर में लूटी थी चेन#

#अयोध्या:- स्टूडेंट्स के रुपए लेकर भागा कोचिंग संचालक , 1 सितंबर से संस्थान पर लगा है ताला, 80 से अधिक छात्र छात्राओं से ली गई है फीस , पुलिस ने मामले को दर्ज कर कार्रवाई की शुरू , अयोध्या के साकेत पूरी कॉलोनी का है मामला#

#अयोध्या:- कुंभ मेले के लिए अयोध्या मंडल से चलाई जाएगी 210 बसें,बसों का संचालन 13 जनवरी से होगा शुरू , परिवहन विभाग ने मेले की लिए तैयारी की शुरू#

#गोरखपुर:- पति ने हथौड़े से पीटकर की पत्नी की हत्या, दूसरे से नजदीकी के शक होने पर की नर्मम हत्या, सिर पर प्रहार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, पति पत्नी में आए दिन होता रहता था विवाद, पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया, गोरखपुर के बेलघाट क्षेत्र के शंकरपुर की घटना#

#गोरखपुर:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, महंत अवैद्यनाथ की 10 वीं पुण्यतिथि पर संबोधन, भारतीय संस्कृति सबसे प्राचीन- सीएम योगी, सबका साथ सबका विकास- सीएम योगी, गुलामी की मानसिकता हम सब पर भारी-सीएम, जियो और जीने दो- सीएम योगी आदित्यनाथ #

#महराजगंज:- चर्च जा रहे लोगों से हिंदू सगठन ने की अभद्रता, मुंह पर कालिख पोतकर जय श्री राम के लगाए नारे, नेपाल के लुम्बिनी स्थित चर्च जा रहा था 100 लोगों का जत्था, चर्च जा रहे लोगों को रोका महिलाओं, बच्चों, पुरुषों पर पोती कालिख, भारतीय ग्रामीणों को प्रलोभन देकर कराया धर्मपरिवर्तन- हिंदू संगठन, नेपाली पुलिस की हस्तक्षेप के बाद सभी को वापस भारत लौटाया गया, ग्रामीणों के पास से 3 बाइबिल को नेपाल पुलिस ने जब्त किया#

#मुरादाबाद:- महिला की रहस्यमय परिस्थिति में मौत का मामला, ससुरालियों ने बिना पोस्टमार्टम शव का किया था अंतिम संस्कार,मृतका के पिता ने पति, 5 ससुराल वालों पर दर्ज कराया केस ,पिता ने दर्ज कराया दहेज हत्या का केस, 7 सितंबर को हुई थी मौत , मूंढापांडे थाना क्षेत्र के ककरघटा गांव का मामला#

#अमरोहा:- कोचिंग संचालक ने छात्रा के खींचे अश्लील फोटो,पुलिस ने कोचिंग संचालक के खिलाफ दर्ज किया केस, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी, छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था कोचिंग संचालक, अमरोहा के हसनपुर थाना इलाके का मामला#  

#चंदौली:- कार सवारों ने दो युवकों को घसीटा,गंभीर घायल , पीड़ित युवक ने अज्ञात के खिलाफ दी तहरीर,जबरन डीजे पर थिरकने से रोकने पर की कार में खींचा ,जबरन कार में खीचते समय युवकों को लगी चोट ,दोनों युवकों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती , बनियाठेर थाना क्षेत्र के गुमथल गांव की घटना#

#महोबा:- गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश, विशेष समुदाय के अराजकतत्वों पर मूर्ति पर पथराव करने का आरोप, हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने कोतवाली का किया घेराव, हिंदू संगठन ने घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की उठाई मांग, विसर्जन को जाते समय हो रही आतिशबाजी से उठी थी चिंगारी, चिंगारी समुदाय विशेष के घर पहुंचने से हुआ था विवाद, शहर कोतवाली क्षेत्र के कसौरा टोरी मुहल्ले का मामला#

#आगरा:- आगरा कमिश्नरेट में पहली बार वूमेन सेफ्टी सेल का गठन, महिला संबंधी अपराध पर तत्काल फील्ड विजिट करेगी टीम, बढ़ते अपराधों को रोकने में अहम भूकिमा निभाएगी वूमेन सेफ्टी सेल, महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को रोकने की कवायद ,डायल 112 पर मिली सूचनाओं की 1 रिपोर्ट जाएगी इस सेल पर , छेड़छाड़, बलात्कार, दहेज हत्या समेत घटनाओं पर काम करेगी टीम , शहर से लेकर देहात हर थाना क्षेत्रों पर नजर रखेगी वूमेन सेफ्टी सेल#

#आगरा:- ताजमहल को शुद्ध करने पहुंचा हिंदूवादी नेता,गाय का गोबर और गंगाजल लेकर पहुंचा हिंदूवादी नेता ,पश्चिमी गेट पर फोर्स के साथ पहुंची पुलिस ने रोका ,2 व्यक्तियों के ताजमहल में टॉयलेट करते वीडियो हुए थे वायरल,ताजमहल मुख्य स्मारक के पास गार्डन में किया था टॉयलेट ,ताजमहल में टॉयलेट कर तेजोमहालय को किया अपवित्र- हिंदूवादी ,ताजमहल सनातनी संस्कृति का केंद्र, शिव मंदिर है– हिंदूवादी, हम ताजमहल के अंदर जाएंगे या भेजो हमको जेल– हिंदूवादी#

#आगरा:- 25 हजार के इनामी बदमाश खनन माफिया से मुठभेड़ , पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हुआ खनन माफिया,भागने की फिराक में बाइक से साथियों का इंतजार कर रहा था ,मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही की फायरिंग ,विनोद उर्फ मारिया से तमंचा, कारतूस, खोखे और बाइक बरामद ,पुलिस पर हमला फायरिंग मामले में फरार था खनन माफिया , आगरा के थाना सैंया कटी पुल के पास का मामला#

#नोएडा:- स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला, 9वीं की छात्रा से गुरुकुल विद्यालय में छेड़खानी, स्कूल मैनेजर पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मैनेजर पर छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप, परिजनों की शिकायत पर मैनेजर गिरफ्तार, सदमे में छात्रा ने परिजनों को लिखकर बताई थी आपबीती, परिजनों ने थाना सेक्टर 113 में दर्ज कराई थी शिकायत#

#दिल्ली:- नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस पर बधाई-राहुल, सभी पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं-राहुल, आपका अथक परिश्रम एक अहम भूमिका निभा रहा है-राहुल, महिलाओं को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रहा-राहुल, सुरक्षा के लिए आपके संघर्ष और समर्पण को सलाम है-राहुल गांधी#

#दिल्ली:- पीएम मोदी ने 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, पीएम मोदी ने वर्चुअली ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, 6 वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा,कनेक्टिविटी पर जोर, झारखंड को 660 करोड़ की योजनाओं का तोहफा, झारखंड को आधुनिक सुविधाएं मिल रहीं-पीएम मोदी, झारखंड को विकास काम के लिए बधाई-पीएम मोदी, झारखंड को करमा पूजा की बधाई-पीएम मोदी#

#दिल्ली:- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी मुख्यालय पहुंचे, मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पार्टी मुख्यालय में मौजूद, मंत्री गोपाल राय, मंत्री आतिशी, कैलाश गहलोत भी मौजूद, मनीष सिसोदिया भी आम आदमी पार्टी ऑफिस पहुंचे, पत्नी सुनीता केजरीवाल भी पार्टी मुख्यालय पहुंची, अरविंद केजरीवाल आज कुछ बड़ा निर्णय ले सकते हैं#

#दिल्ली:- पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बयान, आज आम आदमी पार्टी खुश है-मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल जेल से आ गए हैं-मनीष, पार्टी के साथ सबके उम्मीद हैं केजरीवाल-मनीष, अच्छे वातावरण के लिए लोगों की उम्मीद हैं-मनीष, बीमार लोगों की उम्मीद हैं अरविंद केजरीवाल-मनीष, मुझे केजरीवाल के नेतृत्व में काम करने का मौका मिला-मनीष, हमने ईमानदारी के साथ काम किया-मनीष सिसोदिया, हमारे ऊपर भ्रष्टाचार,बेईमानी का आरोप लगा-सिसोदिया, जेल जाना हम लोगों की अग्नि परीक्षा थी-सिसोदिया, AAP के कार्यकर्ता तक ने भी कुछ नहीं लिया-सिसोदिया, सच्चाई का रास्ता ईश्वर का रास्ता है-सिसोदिया, बीजेपी ने शराब घोटाले की कहानी रची थी-सिसोदिया#

#दिल्ली:- दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान, जेल से छूटने के बाद बोल रहे अरविंद केजरीवाल, हमारे ऊपर भगवान का आशीर्वाद-केजरीवाल, छोटी पार्टी ने राजनीति बदली-केजरीवाल, जेल में सोचने,पढ़ने का मौका मिला-केजरीवाल, मैने जेल में भगत सिंह की जेल डायरी पढ़ी-केजरीवाल, जेल में गीता,महाभारत और रामायण पढ़ी-केजरीवाल, आजाद भारत में एक मुख्यमंत्री जेल गया-केजरीवाल, एलजी को चिट्ठी लिखने पर मुझे धमकी मिली-केजरीवाल, परिवार से मिलने से रोकने की धमकी मिली-केजरीवाल, मैने जेल से एक ही पत्र एलजी साहब को लिखा-केजरीवाल, एलजी को चिट्ठी लिखने पर मुझे धमकी दी गई-केजरीवाल, आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए जेल भेजा-केजरीवाल, पार्टी तोड़ने के लिए हम लोगों को जेल भेजा-केजरीवाल, जेल में रहने से मेरे हौसले टूटने नहीं और बढ़े-केजरीवाल#

#दिल्ली:- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, केजरीवाल का सीएम पद छोड़ने का ऐलान, दो दिन बाद सीएम की कुर्सी से इस्तीफा दूंगा-केजरीवाल, कानून की अदालत से इंसाफ मिला-केजरीवाल, अब जनता की अदालत इंसाफ देगी-केजरीवाल, मैं मांग करता हूं दिल्ली का चुनाव नवंबर में कराया जाए-केजरीवाल, दो दिन बाद विधायक दल की बैठक होगी-केजरीवाल, विधायक दल की बैठक में फैसला लिया जाएगा-केजरीवाल, मेरी जगह कोई और सीएम होगा-केजरीवाल, चुनाव तक कोई और AAP का नेता सीएम रहेगा-केजरीवाल, मैंने काम किया है तो मुझे वोट देना-केजरीवाल, मैं और सिसोदिया जनता के बीच जाएंगे- केजरीवाल#

#मेरठ:- मेरठ में 03 मंजिला मकान गिरने का मामला. रेस्क्यू कर 01 और शव को मलबे से निकाला गया. अब तक मलबे से निकाले गए 08 लोगों की हो चुकी मौत. 03 लोग अभी भी मलबे में दबे, रेस्क्यू जारी. मलबे में दबे तीनों लोगों का बचना नामुमकिन, मलबे में दबे 02 लोग टीम को दिखाई दे रहे. 15 घन्टे से अधिक वक्त से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन. लोहिया नगर क्षेत्र के ज़ाकिर कॉलोनी में गिरा था मकान#

#लखनऊ:- योगी सरकार ने जैन धर्म के प्रमुख पर्व अनंत चतुर्दशी के अवसर पर 17 सितंबर को प्रदेश में पशु वधशालाओं और मीट- मांस की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए हैं#

#अयोध्या:- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का अयोध्या दौरा कल, दुष्कर्म पीड़िता के घर पहुंचेंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, रौनाही थाना क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता के घर पहुंचेंगे अजय राय, कल दोपहर करीब 1 बजे पहुंचेंगे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय#

#अलीगढ:- उत्तर प्रदेश के जिला में घटिया सामग्री और बिजली के खराब खंभे खरीदने के मामले में पावर कारपोरेशन ने चीफ इंजीनियर सुबोध शर्मा, तत्कालीन SE और मौजूदा चीफ इंजीनियर राघवेंद्र, अजय कुमार, अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार, SDO शत्रुघ्न चौहान AE सचिन कुमार और JE मनोज कुमार को सस्पेंड कर दिया है#

डीपी सिंह चौहान "सम्पादक" खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की शाम तक की खास खबरें#

No comments