#हरदोई:- भाजपा के प्रतिउत्तर में सीएम योगी का पुतला फुकने वाले सपा नेताओं को किया गया गिरफ्तार एवं केस दर्ज#
#हरदोई:- भाजपा के प्रतिउत्तर में सीएम योगी का पुतला फुकने वाले सपा नेताओं को किया गया गिरफ्तार एवं केस दर्ज#
#हरदोई: सीएम योगी का पुतला फूंकने वाले सपा नेता रामज्ञान गुप्ता, हरिनाम सिंह यादव आदि को हरदोई पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। भाजपा नेताओं द्वारा सपा मुखिया अखिलेश यादव का पुतला फूंके जाने के विरोध में कल सपा नेताओं ने भी प्रतिउत्तर में सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला कलेक्ट्रेट गेट पर फूंका था। एसपी के निर्देश पर सीएम का पुतला फूंकने वाले सपाईयों पर मुकदमा दर्ज किया गया, जिसके बाद सपा जिलाध्यक्ष ने पुतला फूंकने के कार्यक्रम से किनारा करते हुए कहा पार्टी की बिना राय के फूंका गया पुतला, सम्बंधित सपा पदाधिकारियों को नोटिस जारी करेंगे#
डीपी सिंह चौहान "सम्पादक" खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments