#हरदोई:- सवायजपुर- बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लगातार लंगर चालू#
#हरदोई:- सवायजपुर- बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लगातार लंगर चालू#
#हरदोई:- सवायजपुर- विधानसभा 154 के विकास खण्ड सांडी के ग्राम श्रीमऊ,जिगनी, गोनीपुरवा,निबियाखेड़ा, छोचपुर, मंसूरपुर#
#आदि गावो में लोगो से संपर्क करके लोगो के दर्द सुने आपको बताते चले पूरे छेत्र में काफी किसानों का नुकसान हुआ लेकिन स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की मिली भगत से जनता के हुए नुकसान का कोई भी मुआंबजा नही मिल पा रहा हे तमाम ग्रामीण परेशान भटक रहे हे जबकि अब तक इन लोगो को हुए नुकसान का लाभ मिल जमा चाहिए था आज बाढ़ पीड़ित परिवारों को भोजन पैकेट वा अन्य राहत सामग्री मिशन आत्मसंतुष्टि के संस्थापक राजवर्धन सिंह राजू जी ने अपनी टीम द्वारा मौके पर जाकर बंटवाई गई मिशन के संचालक श्री राजवर्धन सिंह राजू द्वारा बताया गया की इस संकट की घड़ी में हम अपने छेत्र के लोगो के साथ हर स्थित में हे और आगे भी रहेंगे#
#टीम में श्री प्रमोद अवस्थी जी अतुल अवस्थी जी रामनिवास,नंद किशोर प्रधान,रचित,बाजपेई दादा आर्यन मिश्रा, जी गोविंद त्रिवेदी जी आमिर मंसूरी टिल्लू दादा, रोहित फरिगहना,अभय विरुआपुर भीम सिंह धर्म सिंह सुरेश मिश्र अनुज आजाद राजा बाबू आदि लोग प्रमुख रूप से मोजूद रहे#

No comments