#हरदोई:- कृषि विज्ञान केंद्र हरदोई-II द्वारा अनुसूचित जाति उपयोजना के अन्तर्गत पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन दिनांक 23 से 27 सितम्बर, 2024 तक किया गया#
#हरदोई:- कृषि विज्ञान केंद्र हरदोई-II द्वारा अनुसूचित जाति उपयोजना के अन्तर्गत पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन दिनांक 23 से 27 सितम्बर, 2024 तक किया गया#
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के कृषि विज्ञान केंद्र हरदोई द्वितीय द्वारा अनुसूचित जाति उपयोजना के अन्तर्गत ग्रामीण कृषको युवाओं के लिए “रबी दलहनी फसलों की वैज्ञानिक तकनीकी” विषय पर पांच दिवसीय संस्थागत प्रशिक्षण दिनांक 23 से 27 सितम्बर, 2024 तक, केंद्र के अध्यक्ष डॉ.पंकज नौटियाल के निर्देशन में डॉ. त्रलोकी सिंह, विषय विशेषज्ञ (सस्य विज्ञानं) द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। इस प्रशिक्षण में गाँव पहाडपुर, साहपुरखेडा, मुन्नूखेडा, नौवाखेडा, पुवायां, इटौंजा, भगवन्तापुर और कल्यानपुर 29 युवा कृषकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रशिक्षण के प्रथम दिन किसानों के पूर्व ज्ञान का मूल्यांकन किया गया तथा कार्यक्रम के संयोजक डॉ. त्रलोकी सिंह ने प्रशिक्षण के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी एवं रबी ऋतु की दलहनी फसलों की उत्पादन तकनीकियों की विस्तृत जानकारी दी I केंद्र के अध्यक्ष डॉ. पंकज नौटियाल ने दलहनी फसलों का उपयोग एवं महत्व के बारे में विधिवत जानकारी दी। प्रशिक्षण के दूसरे दिन केंद्र की गृह विज्ञान विशेषज्ञा श्रीमति अंजलि साहू द्वारा दलहनी फसल मूल्य वर्धन कैसे करें उसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इसी क्रम में केंद्र के विषय विशेषज्ञ (मृदा) डॉ. त्रिलोक नाथ राय, ने मृदा परीक्षण के फायदे एवं मृदा नमूना लेने की विधि प्रदर्शन करके दिखाया एवं पौधों के लिए आवश्यक पोषक तत्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। केंद्र में कार्यरत श्री सतेन्द्र कुमार ने दलहनी फसलों में प्रयोग होने वाले जैविक उर्वरक के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंतिम दिन कृषकों के प्रशिक्षण के बाद के ज्ञान का मूल्यांकन एवं प्रतिक्रिया ली गयी। कार्यक्रम के इसी क्रम में केंद्र के अध्यक्ष डॉ. पंकज नौटियाल द्वारा समस्त सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम के संपन्न टी. अनुसुया, विषय विशेषज्ञ, मछली संसाधन प्रबंधन, द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया#
No comments