Breaking News

#हरदोई:- प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का बयान #हरदोई:- पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा दीपावली पर्व की पूर्व संध्या पर जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु थाना कोतवाली शहर के संवेदनशील स्थानों, मिश्रित आबादी वाली जगहों तथा मुख्य बाजार में पैदल गस्त की गई तथा आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया#

    

#हरदोई:- पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा दीपावली पर्व की पूर्व संध्या पर जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु थाना कोतवाली शहर के संवेदनशील स्थानों, मिश्रित आबादी वाली जगहों तथा मुख्य बाजार में पैदल गस्त की गई तथा आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया#

#हरदोई:- यूपी की 9 सीटों पर 13 नवंबर को होगा मतदान#

#लखनऊ: यूपी की 9 सीटों पर 13 नवंबर को होगा मतदान, 09 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होगी वोटिंग, गाजियाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 14 प्रत्याशी मैदान में, खैर सीट पर सबसे कम 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, कुंदरकी और फूलपुर सीट पर 12-12 प्रत्याशी मैदान में, मझवां विधानसभा सीट पर 13 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव, करहल सीट पर 7, सीसामऊ सीट पर 5 प्रत्याशी, कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में 11 प्रत्याशी मैदान में, 9 विधानसभा सीटों पर अब 90 प्रत्याशी मैदान में#

#दिल्ली:- आयुष्मान भारत कोई स्कीम नहीं बल्कि स्कैम- AAP#

#दिल्ली: आयुष्मान भारत कोई स्कीम नहीं बल्कि स्कैम, आम आदमी पार्टी की स्वास्थ्य योजना को देशभर में लागू करे मोदी सरकार, आयुष्मान भारत स्कीम के फर्जीवाड़े का CAG ने भी किया था भांडाफोड, नकली और मृतक मरीजों के नाम पर भाजपाई भर रहे थे अपनी जेबें, 7000 अस्पताल हैं सिर्फ कागजों पर, गरीबों का इलाज करने वाले अस्पतालों को मोदी सरकार ने नहीं दिया बकाया, दिल्ली से कोई मरीज इलाज करने नहीं जाता यूपी-हरियाणा, आयुष्मान भारत स्कीम के बावजूद इलाज कराने दिल्ली आते हैं दोनों राज्यों के लोग, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं पर इतना काम किया कि हमें खुशी है कि दिल्ली सभी के इलाज के लिए खुली है, आयुष्मान भारत स्कीम में 05 लाख तक परिवार का इलाज मुफ्त लेकिन दिल्ली में आने वाले हर मरीज का इलाज पूरी तरह मुफ्त, कोई सीमा नहीं। AAP राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का बयान#

#लखीमपुर: दिवाली के मौके पर हत्या की वारदात से सनसनी, उधार शराब न देने पर शराब ठेके पर निर्मम हत्या, शराब ठेके पर सेल्समैन की हत्या से सनसनी, सेल्समैन के चेहरे पर बांके से किए ताबड़तोड़ वार, बचाव में आए सेल्समैन के भतीजे पर किया हमला, मितौली के दतेली कलां में हुई हत्या।

#हरदोई:- प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का बयान#

#हरदोई: सदर विधानसभा क्षेत्र के प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के बच्चों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं लोहे के फर्नीचर, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा उनके सदर विधानसभा क्षेत्र के सभी स्कूली बच्चों को  फर्नीचर उपलब्ध कराए जाने की  है योजना, अब तक 100 प्राइमरी स्कूलों को उपलब्ध कराया जा चुके हैं फर्नीचर, श्री अग्रवाल ने कहा कि उनके बचे हुए  विधायकी  कार्यकाल में लगभग 200 स्कूलों को फर्नीचर उपलब्ध कराने की है योजना, श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में हो  रहे सभी उपचुनाव में मिलेगी भाजपा को ऐतिहासिक सफलता। विपक्षी दलों पर  मुद्दाविहीन राजनीति करने का लगाया आरोप#

#कानपुर: एकता गुप्ता हत्याकांड में एक और खुलासा हुआ है। जिम ट्रेनर विमल सोनी की व्हाट्सएप चैट और कॉल डिटेल से पता लगा है कि वह ट्रेनिंग के दौरान रईस महिलाओं से नजदीकी बढ़ाता था। कई महिलाएं विमल की आर्थिक जरूरतों को भी पूरा करती थीं। प्रोटीन शेक में नशीली गोलियां डालकर वह महिलाओं को ब्लैकमेल करता था। उसके संपर्क में एक-दो नहीं, अभी भी 10 से ज्यादा महिलाएं थीं। उनके साथ उसका बेहद नजदीकी रिश्ता था#

#पुलिस जांच में विमल की कई महिलाओं से चैटिंग सामने आई है। व्यक्तिगत से अश्लील बाते भी हैं। एकता को भी विमल ने मारने से पहले भी एनर्जी ड्रिंक में नशीली गोलियां मिलाई थीं। वह महिलाओं को काबू करने के लिए ‘सप्लिमेंट’ यानी जिम करने के दौरान दिए जाने वाले एनर्जी ड्रिंक में नशीली गोलियां मिलाता था। कुछ दिन में महिलाएं नशे की आदी हो जातीं थीं और उसके काबू में आ जाती थीं। फिर वह जो चाहता महिला उसके इशारे पर करती थी। यह पुलिस की जांच व लिखा-पढ़ी में सामने आया#

#ज्यादा पेज की मिली चैट एकता हत्याकांड की जांच करने वाली पुलिस और उलझती जा रही है। पुलिस को 200 से ज्यादा पेज की चैट मिली है। इसमें एकता और विमल के बीच पति के अलावा निखिल का नाम सामने आया है। अब ये निखिल कौन है? इसका जवाब न तो पुलिस को पास है और न ही एकता के घर वालों के पास। निखिल की जानकारी के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर पूछताछ की जाएगी। कहीं रिश्तों में तल्खी तो कहीं दोनों के बीच संबंध गंभीर नजर आ रहे हैं#

#जिम के पुराने फुटेज में विमल तमाम महिलाओं को एक्सरसाइज कराने के दौरान सामान्य नहीं दिखाई दे रहा है। जिम से पुलिस को जानकारी मिली है कि कई महिलाएं उसके लिए नाश्ता लाती थीं। 24 जून को भी वह एकता के साथ महिलाओं को हंसी खुशी जिम कराता रहा। एकता, विमल अलग- अलग रास्तों से कार तक पहुंचे थे। लोगों ने पुलिस को बताया दोनों के रिश्तों पर जिम में कानाफूसी होने लगी थी। कॉल डिटेल में भी विमल सोनी के कई महिलाओं से संपर्क की बात सामने आई है#

#अफसरों ने बताया कि व्हाट्सएप चैट इस तरह की हैं कि उसे सार्वजनिक करने से उसके संपर्क में रहने वाली महिलाओं के घर उजड़ जाएंगे। इसलिए इसे बेहद गोपनीय रखा गया है। वह रईस घराने की सुंदर महिलाओं को अपने टारगेट पर लेता था। अश्लील चैट कॉल डिटेल के साथ कई ऐसे साक्ष्य हैं जो इस तरफ इशारा कर रहे हैं। विमल सोनी बेहद शातिर है। गिरफ्तारी के बाद उसके मोबाइल की जांच की गई तो व्हाट्सएप पर कई महिलाओं से चैटिंग सामने आई। 10 से ज्यादा महिलाएं अभी भी उसके संपर्क में थीं। सभी से अश्लील बातें करता था/ श्रवण कुमार सिंह, डीसीपी पूर्वी#

No comments