#हरदोई:- नुमाइश चौराहा पर लगेगी अटल जी की प्रतिमा, अन्य स्थानों पर भी महापुरुषों की प्रतिमाएं बढ़ाएंगी सौंदर्यता#
#हरदोई:- नुमाइश चौराहा पर लगेगी अटल जी की प्रतिमा, अन्य स्थानों पर भी महापुरुषों की प्रतिमाएं बढ़ाएंगी सौंदर्यता#
#हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने प्रख्यात मूर्तिकार कृष्ण चन्द्र बाजपेई के साथ विभिन्न चौराहों के विकास को लेकर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि नुमाइश चौराहे पर स्थापित की जाने वाली पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई जी की प्रतिमा का निर्माण ससमय करा लिया जाये#
#इसके साथ ही उन्होंने अमर सेनानी महाराणा प्रताप जी की मूर्ति की स्थापना पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में नगर के चौराहों पर अमर सेनानी मदारी पासी व जयदेव कपूर सहित विभिन्न सेनानियों की मूर्तियों को स्थापित किया जायेगा। चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। चौराहों पर मूर्तियों की स्थापना से युवा महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा ले सकेंगे#
#जौनपुर: यूपी के जौनपुर में खौफनाक वारदात/ ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, अनुराग यादव की निर्मम हत्या से इलाके में हड़कंप, जमीनी विवाद में अनुराग यादव की निर्मम हत्या, सिर कटा शव घर से 500 मीटर दूर खेत में मिला, मां बेटे अनुराग का सिर सीने से लगाकर रोती रही, पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई, कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही, अनुराग यादव राज कॉलेज में इंटर का छात्र था, नोएडा में ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीता था, गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर की घटना#
#रायबरेली: छात्रा ने अध्यापक पर लगाए गंभीर आरोप, छात्र ने अध्यापक पर अभद्रता, मारपीट लगाया आरोप, छात्रा ने परिजनों के साथ कोतवाली में दी तहरीर, कक्षा 8 में पढ़ती है छात्रा भागीरथी इंटर कॉलेज की घटना, भागीरथी इंटर कॉलेज में पढ़ाते हैं अध्यापक रत्नेश, रायबरेली के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र का पूरा मामला#
#अयोध्या: दीपोत्सव कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भारी लापरवाही, राम कथा संग्रहालय मीडिया सेंटर में पत्रकारों को खिलाया गया बासी खाना, खाद्य सुरक्षा विभाग ने खाने के लिए सैंपल, सूचना विभाग में बासी खाने को हटाया#
#लखीमपुर: अनुज अवस्थी (23 वर्ष) जो कि भारतीय सेना में गुवाहाटी में तैनात थे, जिले के ग्राम अबगाँवा के निवासी थे, लखीमपुर में मिश्राना मोहल्ले में मकान बना है, गुवाहाटी में ही अचानक हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई, पार्थिव शरीर लखीमपुर आ रहा है#
No comments