Breaking News

#अलीगढ़:- करणी सेना ने खेरेश्वर मंदिर दीप दान करके मनाया दीपावली का त्यौहार#


#अलीगढ़:- करणी सेना ने खेरेश्वर मंदिर दीप दान करके मनाया दीपावली का त्यौहार#

#अलीगढ़: अखिल भारतीय करणी सेना के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष ठा. ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में दीपों के महापर्व दीपावली के शुभ अवसर पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन खेरेश्वर मंदिर पर किया गया।इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ठा.ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि अखिल भारतीय करणी सेना के पदाधिकारीयों ने दीपों से जय श्री राम लिखकर समस्त हिंदुओं को संगठित रहने का संदेश दिया।कार्यक्रम संयोजक महानगर अध्यक्ष युवा शक्ति सचिन राघव ने बताया कि अखिल भारतीय करणी सेना सदैव से ही सनातन धर्म की परंपराओं का पालन करती आ रही है और इसी क्रम में अखिल भारतीय करणी सेना के पदाधिकारियों ने दीपोत्सव पर्व मनाया है। इस अवसर पर यहां ज्ञानेश गुप्ता,अजय चौहान,दलवीर सिंह सुंदर राघव,भुवनेश राजोरिया,शिवम राजोरिया,शुभम राजपूत, नीरज राजपूत,आदित्य राजपूत,शिव राजपूत,नितिन लोधी,गौरव लोधी,अमित ठाकुर,विवेक प्रताप सिंह और नीरज सिंह सहित क्षेत्रीय भक्तगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे#

No comments