Breaking News

#हरदोई:- अपात्रो की सूची अपात्रता का कारण दर्शाते हुए एक सप्ताह में प्रेषित करें- प0अ0डूडा#


#हरदोई:- अपात्रो की सूची अपात्रता का कारण दर्शाते हुए एक सप्ताह में प्रेषित करें- प0अ0डूडा#

#हरदोई: परियोजना अधिकारी डूडा ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में नामित संस्थाओं द्वारा विगत वर्ष 2017-24 में 18281 आवासों की डीपीआर शासन द्वारा स्वीकृत की गयी थी, जिसमें 90 आवासों के अपात्र एवं आवास निर्माण में इच्छुक नहीं आदि कारणों वाले लाभार्थियों की सूची कार्यदायी संस्था द्वारा कार्यालय को उपलब्ध कराई गयी है#

#उन्होने बताया है कि उक्त सूची को संबंधित नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को इस आशय से प्रेषित की गयी है कि 07 दिन तक कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा रखें और प्राप्त होने वाली आपत्तियों का निस्तारण प्रतिदिन जनपद स्तर पर नामित अधिकारी से पूर्ण कराकर स्वयं जांच करते हुए पात्र एवं अपात्र लाभार्थियों की सूची उनकी अपात्रता का कारण दर्शाते हुए एक सप्ताह में डूडा कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे#

No comments