#हरदोई:- वाहन स्टैंड के नाम पर वसूला जाने वाला गुंडा टैक्स बंद, अब खुले रहेंगे दोनों गेट#
#हरदोई:- वाहन स्टैंड के नाम पर वसूला जाने वाला गुंडा टैक्स बंद, अब खुले रहेंगे दोनों गेट#
#हरदोई: जिला अस्पताल (मेडिकल कॉलेज) में अवैध वसूली के लिए संचालित वाहन स्टैंड बंद करा दिया गया। नए प्राचार्य के आते ही सुधरने लगी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था। अब दोनों गेट मरीजों के लिए हमेशा खुले रहेंगे। सभी वाहन अस्पताल परिसर में खड़े होंगे। सवाल ये आखिर वाहन स्टैंड के नाम पर वसूले जा रहे गुंडा टैक्स का पैसे किसके पास जा रहा था। नियम विरुद्ध क्यों संचालित किया जा रहा था वाहन स्टैंड। एक रुपए का पर्चा बनवाकर दवा लेने आए मरीज और तीमारदारों से वाहन स्टैंड के नाम पर प्रति बाइक 10 रुपए होती थी वसूली। अस्पताल गेट के बाहर फुटपाथ पर संचालित हो रहा था अवैध वाहन स्टैंड। नए प्राचार्य के आते ही गुंडा टैक्स बंद किया गया। प्राचार्य ने द टेलीकास्ट से कहा सभी स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर की जाएंगी। मरीजों व अन्य नागरिकों को नहीं होगी कोई समस्या#
-----------------------------------------------------------
#हरदोई:- धूमधाम से मना हरदोई नगरी में बाबा खाटू श्याम का जन्मोस्तव, देर रात तक चले भंडारे में हजारो लोगो ने पाया बाबा श्याम का प्रसाद#
#हरदोई: श्री खाटूश्याम जी का जन्मोत्सव हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी को बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है। बीते कल हरदोई जनपद के रेलवेगंज के श्री खाटूश्याम मंदिर में बाबा श्याम के भक्तो द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। श्री श्याम बाबा का स्नान श्री श्याम मंदिर के पुजारियों द्वारा बाबा श्याम को रूह के इत्र से स्नान करवाकर गुलाब, चंपा, चमेली सहित अनेक प्रकार के फूलों के बने गजरों से बाबा श्याम को सजाया गया। बाबा श्याम के जन्मदिन पर मावे का केक भक्तो ने बाबा श्याम को चढाया गया। इस अवसर पर रंग-बिरंगे गुबारों और अनेको सुगन्धित फूलो से मंदिर को सजाया गया और बाबा का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास व धूम-धाम से मनाया गया। बाबाश्याम के जन्मदिवस को लेकर भक्तो में बहुत उमंग दिखाई पड़ा। पूरे दिन लम्बी लम्बी लाइनों में लगे शयामभक्त बाबा को रिझाने के लिये तरह तरह के मिश्री मावे के केक बाबा को अर्पित करते दिखे#
ह#जारो की संख्या में श्यामभक्त श्यामबाबा के दरबार में अपनी हाजरी लगाने आते हैं। अपने ईष्ट का जन्मदिन मनाने लिये हजारो श्रद्धालु हरदोई श्याम धाम पहुंचते हैं। श्याम बाबा का जन्मदिन मनाने के लिये हरदोई के कोने कोने से आये श्यामभक्त देवउठनी एकादशी जो 12 नवम्बर, मंगलवार के दिन हरदोई श्याम धाम में एकत्र हुए। इस दिन का सभी श्यामभक्त कई दिनों से बेसब्री से इंतजार कर रहे होते हैं। श्याम दरबार में फाल्गुन मेले के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा मेले का आयोजन होता है। कई श्याम भक्त पैदल चलकर तो कोई पेट पलायन आकर बाबा के दरबार में शीश झुकाते हैं। ऐसे भी श्रद्धालु दरबार में आते हैं, जिनकी गोद सूनी होती है। जो बाबा को बांसुरी व खिलौने एवं मोरछड़ी चढ़ाकर गोद भरने के लिये मन्नत मांगते हैं। कई नारियल बांधकर अपने परिवार की सुख स्मृद्धि की कामना करते हैं#
#इसके साथ ही सुबह से मंदिर परिसर के सन्मुख “करने वाले श्याम कराने वाले श्याम सेवा मंडल”की तरफ से निरंतर प्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे संतुलित गुप्ता, रजनीश गुप्ता, अमन गुप्ता, राजेश गुप्ता, सुशील गुप्ता, रेलवे सलाहकार सदस्य नवीन अग्रवाल ने सभी श्याम भक्तो को भंडारा प्रसाद वितरित किया गया#
---------------------------------------------------------
#मथुरा: ऑयल रिफ़ाइनरी में भीषण आग, कई लोगों के जलने की आशंका की जा रही हैं#
------------------------------------------------------------
#उत्तर प्रदेश:- बरेली के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के दफ्तर में तैनात वरिष्ठ सहायक वक़्फ़ मोहम्मद आसिफ को विजलेंस ने 18000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ को गिरफ्तार किया है।
------------------------------------------------------------
#उन्नाव:- सेंट लॉरेंस स्कूल के संगीत शिक्षक पर छात्राओं ने लगाए गम्भीर आरोप#
#उन्नाव: शिक्षण संस्थान एक शिक्षा का मंदिर होता है शिक्षकों की कार्यशैली छात्रों के भविष्य को तय करती है यदि शिक्षण संस्थान शिक्षकों पर ही अनैतिक आचरण करने के आरोप लग रहे हों, ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है कि संस्थान के सर्विस रूल के मुताबिक कार्रवाई की जानी चाहिए पर सेंट लॉरेंस स्कूल उन्नाव के प्रिंसिपल और संस्थान के डायरेक्टर / मैनेजर को इससे फर्क नहीं पड़ता है। मामला स्कूल के संगीत शिक्षक, सुपरवाइजर विकर्ण प्रताप सिंह के मामले को लेकर है, जिस पर स्कूली छात्राओं, महिला शिक्षकों ने भी शारीरिक शोषण करने के आरोप लगाए गए थे जो अखबारों की सुर्खियां भी बनी थी#
#वर्तमान समय में संगीत शिक्षक विकर्ण प्रताप सिंह पर धोखाधड़ी, छवि धूमिल करने, धमकी आदि के मुकदमे दर्ज हैं फिर भी स्कूल प्रशासन सर्विस रूल के मुताबिक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे असंतोष व्याप्त है। बताते चलें संगीत शिक्षक विकर्ण प्रताप सिंह पर स्कूली छात्राओं, महिला शिक्षकों द्वारा पहले शारीरिक शोषण करने के आरोप लग चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि लोक लाज के डर से मामले को ठंडे बस्ते में डालकर कार्रवाई नहीं की गई। जिला हरदोई की कोतवाली शहर थानाक्षेत्र में मुकदमा अपराध संख्या 0246/0298, एक सीजेएम कोर्ट लखनऊ और एक सीजेएम कोर्ट हरदोई में विचाराधीन है, जिसमें धारा 420, 406, 504, 506, 138, 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं#
#जबकि संस्थान के सर्विस रूल (रूल नंबर 25, टर्म ऑफ़ एंप्लॉयमेंट एंड कंडीशंस ऑफ सर्विस, 01.04. 2020 के मुताबिक यह स्पष्ट लिखा हुआ है कि यदि किसी कर्मचारी के विरुद्ध इन्वेस्टिगेशन, जांच आपराधिक कार्यवाही चल रही होती है तो उस पर निलंबन की कार्रवाई करते हुए संस्थान कार्यवाही करेगा। पर इतने संगीन आरोपों के बावजूद भी स्कूल के प्रधानाचार्य एल्विन मॉरिस और डायरेक्टर विंसेंट पिंटो द्वारा सर्विस रूल के मुताबिक, किसी प्रकार की कार्यवाही ना किया जाना प्रश्रय देने की ओर इंगित करता है#
---------------------------------------------------------
#प्रयागराज:- यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ जारी प्रदर्शन। प्रयागराज पुलिस ने 11 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें कैंट थाने में रखा गया है। दृष्टि IAS कोचिंग वालों की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की थी। प्रदर्शन के दौरान कुछ अभ्यर्थियों ने दृष्टि कोचिंग का पोस्टर फाड़ दिया था। कोचिंग वालों ने FIR लिखवा दी। पुलिस 11 छात्रों को पकड़कर थाने लाई है#
No comments