#हरदोई:- बेरियाघट का चतुर्थ राजकीय कार्तिक पूर्णिमा मेला की तैयारियां हुईं पूर्ण#
#हरदोई:- बेरियाघट का चतुर्थ राजकीय कार्तिक पूर्णिमा मेला की तैयारियां हुईं पूर्ण#
#हरदोई: 11 नवम्बर से होगी भव्य राजकीय मेला की शुरुआत, 11नवम्बर से 15 नवम्बर तक चलेगा बेरियाघट राजकीय कार्तिक पूर्णिमा मेला#
#राजकीय मेले को भव्य व दिव्य रूप देने में जुटे सिंचाई विभाग अधिकारी#
#हरदोई: युपी के जिले 11 नवम्बर से जिले में बेरिया घाट राजकीय मेला की शुरुआत होने जा रही है। इस मेले में आरती का पंडाल भी कंप्लीट हो गया है। और मेले की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है। जिसमे सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की अहम भूमिका रही है। एसडीएम बिलग्राम भी इस मेले को भव्य और दिव्य रूप देने में पीछे नहीं रहे हैं। पुलिस प्रशासन भी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे चप्पे पर तैनात रहेगा। मेले में चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मियों की नजर रहेगी। बिरया घाट मेले में सिंचाई विभाग की तरफ से मेले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए विभाग के एसडीओ सुभाष चंद्र गौतम जूनियर इंजीनियर अमित कुमार श्रीवास्तव द्वारा अहम भूमिका निभाई गई है। इस चतुर्थ राजकीय मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान कर गंगा आरती करेंगे। इस राजकीय मेले में मां गंगा की पूजा अर्चना व दिव्य आरती प्रतिदिन सायं 5:00 बजे काशी जी से आए आचार्य गणों के द्वारा की जाएगी#
No comments