Breaking News

#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई कर करेत्तर की बैठक#



#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई कर करेत्तर की बैठक#

हरदोई: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कर करेत्तर की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यालयों में ई ऑफिस व्यवस्था में प्रगति लायी जाये। लक्ष्य के अनुरूप वसूली का कार्य कराया जाये। वाणिज्य कर में वसूली में अपेक्षित प्रगति न होने व डीसी जीएसटी की अनुपस्थिति पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जतायी तथा एक दिन का वेतन काटने व शासन को रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग को निर्देशित किया कि 15 दिसंबर से प्रारम्भ होने वाली एकमुश्त समाधान योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। जल निगम द्वारा गत वर्ष से कम वसूली पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने अधिशाषी अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर पालिकाओं की वसूली के आँकड़ों की जाँच करायी जाये। समीक्षा के दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा ख़राब वसूली पर नाराजगी जतायी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विरा प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#

No comments