#हरदोई: कछौना- निर्माणाधीन अमृत भारत स्टेशन बालामऊ जं. का डीआरएम ने किया निरीक्षण#
#हरदोई: कछौना- निर्माणाधीन अमृत भारत स्टेशन बालामऊ जं. का डीआरएम ने किया निरीक्षण#
#डीआरएम के सामने भी रेलवे स्टेशन पर होता रहा मानक के विपरीत कार्य#
#हरदोई: कछौना- अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बालामऊ जंक्शन का नया स्टेशन भवन का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिसमें आधुनिक सुविधाएं होंगी। निर्माण कार्य की जमीनी हकीकत को देखने के लिए डीआरएम मुरादाबाद राजकुमार सिंह ने निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में गुणवत्ता में मानकों की अनदेखी पर जांच करने की बात कही। वर्तमान समय में स्टेशन की इमारत व प्लेटफार्म का निर्माण, भवनों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होने के बाद कार्य प्रगति काफी धीमी चल रही है। रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 18 फरवरी को वर्चुअल शिलान्यास किया था। यात्रियों को सुरक्षित बेहतर यात्रा के लिए आधुनिक सुविधाएं दिव्यांग जनों के लिए आवागमन व शौचालय, ओवर ब्रिज, सीसीटीवी कैमरा से लैस शुद्ध पेयजल, आधुनिक डिजिटल पुस्तकालय, अच्छा अस्पताल, विभागीय अधिकारियों के लिए कक्ष, वाई-फाई की सुविधा, आधुनिक विश्राम कक्ष, प्रतीक्षालय, बेंचें, कुर्सियां, गुणवत्ता परक कैंटीन आदि बुनियादी सुविधाओं से लैस होगा#
#डीआरएम के निरीक्षण के दौरान भी निर्माण कार्य में पीला ईंट का प्रयोग कार्यदायी संस्था द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा था। पीला ईंट व मानकों की अनदेखी के सवाल पर डीआरएम ने बताया जांच कर कार्यवाई की जाएगी। निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर कड़ी फटकार लगाई। डीआरएम ने बताया कार्य प्रगति को देखते हुए दो माह की अवधि का समय लगेगा। वही निर्माण कार्य में दैनिक मजदूर बिना कोई सेफ्टी के कार्य कर रहे हैं। भविष्य में कोई अनहोनी घटना होने की प्रबल संभावना है। निर्माण कार्य में उपयोग हेतु मिट्टी खुदाई कर लाने के लिए मानकों को ताकपर रखकर ठेकेदार कार्य कर रहे हैं। ठेकेदार ओवरलोड वाहनों से मिट्टी लाद कर तेजी से लाते हैं। जिससे चंद दिनों पहले बनी सुठेना बाईपास संपर्क मार्ग मुख्यमंत्री त्वरित योजना से बनी इंटरलॉकिंग सड़क को ध्वस्त कर दिया है, ईंटा टूट गए हैं। डीआरएम ने निरीक्षण में गंभीरता नहीं दिखाई, केवल खानापूर्ति तक सीमित रहें#
#इस दौरान डीआरएम ने बताया बालामऊ जंक्शन का मुख्य रेलवे फाटक का ओवरब्रिज हेतु रेलवे विभाग द्वारा आवश्यक चीजें पूर्ण कर ली गई, लेकिन राज्य सरकार भूमि उपलब्धता के बाद ही ओवरब्रिज का निर्माण संभव है। ओवरब्रिज न होने के कारण प्रतिदिन लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। कई बार इमरजेंसी वाहन को फंसने के कारण अनहोनी घटना हो चुकी है। आए दिन आमजनमानस जाम में फंसे रहते हैं। वर्तमान समय में लखनऊ पलिया हाईवे फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें बालामऊ जंक्शन से कानपुर ब्रांच लाइन का गेट नंबर 96ए० बंद हो जाएगा। जिससे ओवर ब्रिज पर जाकर कछौना कस्बा के आम नागरिकों व नौनिहालों को लगभग 6 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ेगा। दोनों तरफ कई महत्वपूर्ण धार्मिक संस्थान, ब्लॉक कछौना, कोतवाली कछौना, शैक्षिक संस्थान है। जिससे आम जीवन प्रभावित होगा। इस ज्वलंत समस्या को लेकर नगर अध्यक्ष राधा रमन शुक्ला उर्फ पंकज के नेतृत्व में कछौना के प्रबुद्धजन डॉ० शिवराज सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, महामंत्री शिवम मिश्रा, सत्यम मिश्रा, चेयरपर्सन क्रांतिवीर सिंह, सनोज राठौर, उमेश सिंह आदि ने ज्ञापन दिया। जिसपर डीआरएम ने बताया आपकी ज्वलंत समस्या को उचित प्लेटफार्म पर रखेंगे, स्थलीय जांच कर रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को प्रेषित की जाएगी। निर्णय के दौरान आला अधिकारी मौजूद रहें#
No comments