#हरदोई:- गन्दगी करने वाले शराब के ठेकेदार को SDM ने लगाया जुर्माना#
#हरदोई:- गन्दगी करने वाले शराब के ठेकेदार को SDM ने लगाया जुर्माना#
#हरदोई: शहर के साण्डी- चुंगी स्थित देशी शराब के ठेके का इकट्ठा किया हुआ बड़े पैमाने पर हर रोज का कचरा सड़क किनारे इकट्ठा देख उपजिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा ने कड़ी नाराजगी जताई और तत्काल शराब ठेके के संचालक पर 50 हजार रूपए जुर्माना लगाने के निर्देश दिए । स्वच्छता के दुश्मनों पर SDM की बड़ी कार्यवाही की स्थानीय लोगों ने की प्रसंशा। अगर आप भी घर के बाहर या आसपास गंदगी फैला रहे हैं तो हो जाए सावधान नहीं तो देना पड़ सकता है जुर्माना#
No comments