#पंचकूला:- वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, पायलट ने पैराशूट की मदद से बचाई जान, #हरदोई:- बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन कर दो दिन राष्ट्रव्यापी हड़ताल का सरकार को दिया अल्टीमेटम#
#पंचकूला:- वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, पायलट ने पैराशूट की मदद से बचाई जान#
#पंचकूला: के मंडलाए गांव में एक फाइटर जेट क्रैश हो गया। हादसे से पहले पायलट ने पैराशूट से छलांग लगा दी जिससे उनकी जान बच गई। फाइटर जेट पूरी तरह से जल गया है और इसके टुकड़े आसपास बिखरे हुए हैं#
_______________________________________
#हरदोई:- बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन कर दो दिन राष्ट्रव्यापी हड़ताल का सरकार को दिया अल्टीमेटम#
#हरदोई: दो दिन हड़ताल की ओर बढ़ते हुए बैंककर्मियों ने शुक्रवार शाम शहर के महात्मा गांधी मार्ग स्थित स्थित पीएनबी पर जमकर नारे बाजी की। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने इसी महीने की 24 व 25 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल का आह्वाहन किया है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की स्थानीय इकाई के संयोजक राकेश पाण्डेय ने बताया कि बैंक मैनेजमेंट की प्रतिनिधि संस्था भारतीय बैंकर्स एसोसिएशन, केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंसियल सर्विसेज व केंद्रीय श्रमायुक्त नई दिल्ली को 48 घँटे की राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का नोटिस दे दिया गया#
#शहर की विभिन्न बैंको के अधिकारी व कर्मचारी शुक्रवार की शाम कार्यदिवस की समाप्ति पर पंजाब नेशनल बैंक की एमजी रोड शाखा पर एकत्र हुए। यहाँ प्रदर्शनकारी बैंककर्मियों ने सरकार व बैंक मैनेजमेंट के खिलाफ ज़ोरदार नारेबाजी की। बैंक अधिकारी संगठन एबाक के नेता अनूप सिंह ने कहा कि सप्ताह में 5 दिवसीय बैंकिंग पर भारतीय बैंक संघ से सहमति बन जाने के बाद अब सरकार इसको अमल में लाने को लेकर हीलाहवाली कर रही है। बैंक अधिकारी संगठन नोबो के नेता अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि एलआईसी जीआईसी और आरबीआई में 5 दिवसीय बैंकिंग चल रही है फिर बैंको में इसे क्यों नहीं लागू किया जा रहा#
#कर्मचारी संगठन एआईबीईए के नेता वेदप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि बैंकों में नई भर्ती शुरू की जाय। उन्होंने कहा कि एक लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। एआईबीईए के ही नेता अजय मेहरोत्रा ने कहा कि बैंको में नियमित नियुक्तियों के बजाय आउटसोर्सिंग की जा रही है जिसे तुरंत बंद कर नई भर्ती की जाय।कर्मचारी संगठन एनसीबीई के नेता क्षितिज पाठक ने कहा कि बैंकों में द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंधन किया जा रहा है। एनसीबीई के नेता राजेश सिंह ने कहा कि सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंसियल सर्विस का स्टाफ मसलों में अनावश्यक दखल बढ़ रहा है। जिसका यूनियंस विरोध कर रही हैं#
#प्रदर्शनकारियों में प्रमुख रूप से वर्षा मेहरोत्रा, प्रिया रस्तोगी, अनामिका सिंह, नवनीत सिंह, कौशलेंद्र शुक्ला, दीपक बाजपेई, वीर बहादुर सिंह, बिपिन गुप्ता, सुभाष पाण्डेय, शाहनवाज, नंद किशोर पांडे, पवन मिश्रा, चंद्र शेखर, संदीप , राजकुमार, राघवेंद्र श्रीवास्तव, संजय कुमार, दीपक सिंह, संदीप सिंह, राघव पाण्डेय, अशोक कुमार, आदित्य श्रीवास्तव मौजूद रहे#
_______________________________________
#हरदोई:- कछौना- एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 12 सॉल्वर गिरफ्तार- 40 से अधिक डुप्लीकेट कॉपियां हुईं जब्त#
#हरदोई: कछौना- बोर्ड परीक्षा में नकल कराए जाने की शिकायत पर एसटीएफ टीम ने शुक्रवार को श्री जगन्नाथ पब्लिक इण्टर कालेज कटियामऊ और जय सुभाष महाबली इण्टर कालेज दलेलनगर में छापा मारा। इस दौरान एसटीएफ ने करीब 12 सॉल्वरों को धरदबोचा है। साथ ही करीब 40 से 50 डुप्लीकेट कापियां भी ज़ब्त की हैं। बताया जा रहा है कि शासन के निर्देश पर इस तरह की कार्रवाई अमल में लाई गई है#
#दरअसल, शुक्रवार की सुबह पहली पाली में अंग्रेजी की परीक्षा थी, उसी बीच एसटीएफ इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह और एसएचओ विनोद कुमार की टीम ने श्री जगन्नाथ पब्लिक इण्टर कालेज कटियामऊ और जय सुभाष महाबली इण्टर कालेज दलेलनगर में छापा मारा। एसटीएफ की इस कार्रवाई से वहां भगदड़ मच गई। एसटीएफ और पुलिस टीम ने इस दौरान 12 सॉल्वरों को दबोच लिया, साथ ही करीब 40 से 50 डुप्लीकेट कापियां भी जब्त कीं#
_______________________________________
#हरदोई:- बालिका लापता परिवार परेशान#
#हरदोई: जिले के अनंगपुर गांव निवासी भानु सिंह की पुत्री तान्या सिंह जिसकी उम्र पांच वर्ष है, वह आज शाम पांच बजे से लापता है, परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन अभी तक तान्या का पता नहीं चल पाया है#
No comments