#हरदोई:- पिहानी- विवाहिता ने खुदकुशी की, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस कर रही जांच, कोतवाल ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद में होगी कार्रवाई#
#हरदोई:- पिहानी- विवाहिता ने खुदकुशी की, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस कर रही जांच, कोतवाल ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद में होगी कार्रवाई#
#शाहबाद तहसीलदार की मौजूदगी में की गई पंचनामा की कार्रवाई, प्रथम दृष्टियां मामला आत्महत्या का#
#हरदोई: पिहानी- में विवाहिता ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद पहुंचे मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस अब मामले की तफ्तीश कर रही है। कोतवाल विद्यासागर पाल ने मायके वालों से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई का शासन दिया है।शिफा पत्नी हसीन खान मोहल्ला मुरीद खानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे करावा रोड ने पंखे से दुपट्टे का फंदा लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लिया और फॉरेंसिक टीम ने जांच की। पुलिस को सूचना मृतका के देवर तस्लीम ने दी। लोग तरह-तरह के अटकलें लगा रहे हैं कुछ लोग ग्रह कलेश में भी आत्महत्या करने की बात कर रहे हैं#
#दूसरी तरफ मायके से मृतका शिफा की मां शबाना पत्नी इरशाद खान निवासी बाहलोलपर थाना लहरपुर जिला सीतापुर ने आरोप लगाया है कि 11 माह पूर्व अपनी बेटी का विवाह हसीन खान पुत्र मोइन खान निवासी मोहल्ला मुरीद खानी के साथ दान दहेज देकर किया था। पति, भाई, नंद, सास व ससुर, दामाद पर दहेज की मांग न पूरी होने के कारण हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका देने का आरोप लगाया है। मोहल्ले के अधिकांश लोग घरेलू कलह कि वजह से शिफा के आत्महत्या किए जाने की बात कह रहे हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर घटना की स्थिति साफ हो जाएगी। इस संबंध में कोतवाल विद्यासागर पाल ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक का इंतजार हो रहा है। रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मौजूद मृतका शिफा की मां शबाना व अन्य मायके के परिजन#
No comments