#हरदोई:- शाहबाद- लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय राजेंद्र सिंह की पुण्य आत्मा के लिए हुई श्रद्धांजलि सभा#
#हरदोई:- शाहबाद- लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय राजेंद्र सिंह की पुण्य आत्मा के लिए हुई श्रद्धांजलि सभा#
#हरदोई: शाहबाद- कोतवाली के ग्राम शर्मा निवासी लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय राजेंद्र सिंह पुत्र ब्रजराज सिंह 90 वर्ष की आयु निधन 6 मई को हो गया था और 7 मई को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ था लोकतंत्र रक्षक सेनानी कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जनपद हरदोई के जिला अध्यक्ष लोकतंत्र सेनानी रामकृष्ण राठौर और कृष्ण मुरारी अवस्थी के द्वारा हरदोई के कंपनी गार्डन में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें दिवंगत राजेंद्र सिंह के साथियों ने 2 मिनट का मौन रख और चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की#
#जिला अध्यक्ष रामकृष्ण राठौर ने बताया 25 जून 1975 में जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी द्वारा आपातकाल (इमरजेंसी) घोषित किया गया था आपातकाल में पूरे देश में सामूहिक गिरफ्तारी दी गयी थी। उसी समय दिवंगत राजेंद्र सिंह पुत्र ब्रजराज सिंह व हम सब साथी जिला कारागार हरदोई में बंद रहे थे। वही संगठन ने सरकार व जिलाधिकारी से मांग की है कि दिवंगत के गांव में दो प्रवेश द्वार यादगार में बनवाए जाए लोकतंत्र सेनानी राजेंद्र सिंह के नाम से यह मांग परिजनों की भी है इस मौके पर दिवंगत के छोटे भाई वीरेंद्र सिंह दिवंगत के पुत्र पवन सिंह वीर बहादुर सिंह पौत्र अमन सिंह पुत्री उमा सिंह लोकतंत्र सेनानी सुरेंद्र राम भजन रामसनेही मिश्रा हेमनाथ राठौर शिवराम रामकुमार शिवचरण फूल सिंह महेश रामनरेश पाल कृपा शंकर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष राम रानी साहित्य दर्जनों की संख्या में साथी मौजूद रहे#
__________________________________
#नालंदा शिक्षण संस्थान एवं सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल के बच्चो ने इंटर में सफलता पाई#
#दिल्ली: सीबीएससी बोर्ड से सम्बद्ध नालंदा शिक्षण संस्थान में इंटरमीडिएट की परीक्षा मेंकुल 59 छात्र/छात्राए ने प्रतिभाग किया था जिसमें से 57 छात्र/छात्राओ ने सफलता हासिल की।इस प्रकार स्कूल के इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 96.61% रहा हैIविद्यालय में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले रिषभ वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा निवासी दिलेरगंज ने 93.2 % अंक प्राप्त किए।दूसरे स्थान पर मयंक प्रताप सिंह पुत्र संदीप सिंह निवासी बारीपुर ने 92.8 प्रतिशत अंक और यशी सिंह पुत्र हरि बख्श सिंह निवासी महुआ टोला ने 91प्रतिशत अंक अर्जित करके स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमन डॉ सोम शेखर दीक्षित व विद्यालय डायरेक्टर प्रखर दीक्षित एवं विद्यालय के प्रधानाचार्यएम.एच.नकवी ने सभी छात्र/छात्राओं और अभिभावकों को छात्र /छात्राओं की अच्छी सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाये देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की#
#सीबीएसई बोर्ड-12वीं की परीक्षा में सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल की छात्रा आन्या बाथम सुपुत्री नवनीत गुप्ता ने 91.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की#
No comments