Breaking News

#हरदोई:- मां अन्नपूर्णा रसोई के तीसरे स्थापना दिवस पर आयोजित किया गया भंडारा#


#हरदोई:- मां अन्नपूर्णा रसोई के तीसरे स्थापना दिवस पर आयोजित किया गया भंडारा#

#हरदोई: 13 जुलाई दिन रविवार को भारतीय रोटी बैंक हरदोई के सौजन्य से जिला अस्पताल हरदोई के मुख्य प्रवेश द्वार स्थित  मां अन्नपूर्णा रसोई का तीसरा  स्थापना दिवस पर और संस्था के संस्थापक अरुणेश उमेश चंद्र पाठक के दिवंगत पिता श्रद्धेय उमेश चंद्र पाठक  की व शशांक धवन के पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला अधिकारी (न्यायिक) उपस्थिति हुए#

#इस अवसर पर रोटी बैंक के प्रमुख जनों को सम्मानित किया गया। जिसमें सुधीर तिवारी  एवं  रेनू गोविल  को मां अन्नपूर्णा  रसोई में उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय  योगदान के लिए मुख्य अतिथि  अपर जिलाधिकारी  (न्यायिक) प्रफुल्ल त्रिपाठी के कर कमलों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया#

#इस अवसर पर मुख्य अतिथि  अपर जिलाधिकारी ने संस्था का हर संभव सहयोग करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि भूखे को भोजन देना दुनिया का सबसे सर्वोपरि कार्य है#

#इस अवसर पर संस्था के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार  प्रशांत पाठक ने संस्था की मुख्य धारा पर प्रकाश डाल कर मनोबल बढ़ाया#

 #मंच संचालन श्रवण कुमार मिश्रा राही  ने किया#

#इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों में ओम टंडन, अनिरुद्ध शुक्ला, मुकेश पांडे, आशुतोष पाठक, विवेक त्रिवेदी, मयंक चौहान, रश्मि गुप्ता, चमन प्रताप सिंह, संगीता गुप्ता, रति टंडन, मोहित कुमार, नवीन बाजपेई, विनोद शुक्ला, आर एन भल्ला, आलोक तिवारी, संदीप रावत, कपिल मिश्रा, सुमित गुप्ता, अनुज गुप्ता  मौजूद रहे#

No comments