Breaking News

#लखनऊ:- परिवहन निगम ने संविदा बस चालकों की भर्ती निकाली है#

#लखनऊ:- परिवहन निगम ने संविदा बस चालकों की भर्ती निकाली है#

#लखनऊ: परिक्षेत्र के लिए 204 संविदा बस चालकों की भर्ती की जाएगी। यह भर्ती 29-30 जुलाई को आयोजित होगी, जिसमें रोजगार मेला सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा#

#सीएम योगी आदित्यनाथ आज मेरठ पहुंचेंगे और कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे। सीएम करीब 11 बजे मोदीपुरम पहुंचेंगे और कांवड़ मार्ग पर पहुंचकर पुष्प वर्षा करेंगे#

#मोदीनगर से एक बड़ी हादसे की खबर सामने आई है, जहां कांवड़ियों के जत्थे पर एम्बुलेंस ने टक्कर मारी। इस हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन कांवड़ियों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। एम्बुलेंस जीवन हॉस्पिटल की बताई जा रही है, जिसका संबंध भाजपा MLA मंजू सिवाच के पति से है। घायल कांवड़ियों को जीवन हॉस्पिटल और मेरठ के सुभारती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है#

#महिला को 2.30 लाख रुपये का फर्जी बिल बनाने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में कई जेई और एसडीओ फंसे हैं। मोहनलालगंज में यह घटना हुई, जहां महिला के बिल को सही करने की बजाय बिजली काटी गई थी। बाद में महिला के बिल को सही कर 52 हजार रुपये का बिल तैयार किया गया था#

#सहारनपुर में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यह घटना थाना गंगोह क्षेत्र के तहत हुई, जहां मासूम बच्ची के साथ दो लोगों ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, और दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है#

#अपर मुख्य सचिव SP गोयल के खिलाफ अमिताभ ठाकुर द्वारा की गई शिकायत पर लोकायुक्त का आदेश आया। शिकायत में कोई पुष्ट प्रमाण नहीं मिलने के कारण लोकायुक्त ने वाद को तुरंत समाप्त कर दिया और एसपी गोयल को दोषमुक्त घोषित कर दिया#

#तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने कई कांवड़ियों को कुचला। इस हादसे में 2 कांवड़ियों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। यह हादसा मोदीनगर के कादराबाद के पास हुआ, जब सभी कांवड़िए जल लेने हरिद्वार जा रहे थे। एम्बुलेंस जीवन हॉस्पिटल मॉडलिंग की बताई जा रही है, और अस्पताल भाजपा MLA मंजू सिवाच के पति का है। मृतकों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है#

#संदिग्ध: परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना शिवगढ़ के जड़ अमान खेड़ा गांव में हुई, जहां व्यक्ति की मौत जहरीले कीड़े के काटने से हुई। इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई#

#संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक होगी। इस बैठक में सभी दलों के बड़े नेता शामिल होंगे, और यह बैठक सुबह 11 बजे होगी#

#बागपत: में एक महिला का शव घर में लटका हुआ मिला। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है और पति समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के छपरौली चुंगी में हुई#

#सीएम योगी आदित्यनाथ आज मेरठ और मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा करेंगे। हेलीकॉप्टर से सीएम योगी आज पुष्पवर्षा करेंगे#

#हापुड़: में संदिग्ध ड्रोन कैमरों ने ग्रामीणों की नींद उड़ाई। पिछले तीन दिनों से रात के अंधेरे में चार ड्रोन कैमरे दिखाई दे रहे थे। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, और यह घटना गढ़ कोतवाली सहित तीन थाना क्षेत्रों में हुई#

#लखनऊ: में एक फ्लाईओवर पर पिकअप ने कार में टक्कर मारी, जिससे कार पलट गई और लोगों की भीड़ लग गई। इस हादसे में कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना बाजारखाला के टूरियागंज फ्लाईओवर की है#

#हापुड़: में लोन बंद करने के नाम पर एक युवक को ठगी का शिकार बना लिया गया। युवक से करीब 76 हजार रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह घटना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अपचगढ़ी गांव की है#

#कन्नौज: में एक किशोर ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। किशोरी को टॉफी का लालच देकर आरोपी ने दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद परिजनों ने किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया है। यह घटना तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है#

#बहराइच में एक बुलेट बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई, जिससे बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। मृतक व्यक्ति इसरार, रिसिया क्षेत्र के बहरामपुर का निवासी था। यह हादसा मोतीपुर क्षेत्र स्थित कत्था फैक्ट्री के पास हुआ#

#दिल्ली- मानसून सत्र के पहले सर्वदलीय बैठक जारी,कल से सत्र होगा आरंभ#

----------------------------------------

#सऊदी के स्लीपिंग प्रिंस नहीं रहे#

#सऊदी: अरब के राजकुमार अल वलीद बिन खालिद बिन तलाल अल सऊद का निधन, बीस वर्ष से कोमा में थे सऊद ,36 वर्ष की आयु में निधन, 15 वर्ष की आयु में लंदन में एक कार दुर्घटना के बाद ब्रेन हैमरेज होने से वे लगभग 20 वर्ष तक कोमा में रहे, सऊद को स्लीपिंग प्रिंस कहा जाता था#

#लखनऊ:- सीएम योगी आज कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा करेंगे. मेरठ, मुजफ्फरनगर में पुष्पवर्षा करेंगे सीएम. हेलीकॉप्टर से आज पुष्पवर्षा करेंगे सीएम योगी#

#लखनऊ:- परिवहन निगम ने संविदा बस चालकों की निकाली भर्ती#

#लखनऊ परिक्षेत्र के लिए 204 संविदा बस चालकों की भर्ती. संविदा बस चालकों की भर्ती 29-30 जुलाई को होगी. सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लगेगा रोजगार मेला#

#लखनऊ:- सड़क हादसों में होने वाली मौतों पर शासन सख्त, आरटीओ, एआरटीओ से सात दिन में जवाब तलब. मृतकों की संख्या में वृद्धि के कारण पूछे गए. प्रवर्तन कार्य से जुड़े अफसरों से जवाब मांगा. सड़क हादसे रोकने के लिए क्या उपाय किए-शासन#

#संसद के सत्र से पूर्व सर्वदलीय बैठक. कल से शुरू होगा संसद का मॉनसून सत्र. मॉनसून सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक. सभी दलों के बड़े नेता होंगे शामिल. सुबह 11 बजे होगी सर्वदलीय बैठक#

#नई दिल्ली: सीएम योगी के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन#

#सीएम कई और शीर्ष नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात#

#कल पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात कर सीएम ने महत्वपूर्ण मसलों पर की थी चर्चा#

#पीएम से करीब 1 घंटे चली मुलाकात, कई मुद्दों पर की थी चर्चा#

#सूत्रों के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी से सीएम ने जेवर एयरपोर्ट के उ‌द्घाटन के लिए मांगा समय#

#दो अन्य परियोजनाओं के शिलान्यास के लिए भी मांगा समय#

#मेरठ नगर निगम की कान्हा गौशाला में गौवंशों की मृत्य का मामला#

#मेरठ कमिश्नर ने प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी को हटाया#

#प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हरपाल सिंह हटाये गये#

#नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह भी निगम से बाहर#

#अब सीएमओ ऑफिस से सम्बद्ध किए गये डॉ गजेन्द्र सिंह#

#डॉ अमर सिंह अब नगर निगम के नये नगर स्वास्थ्य अधिकारी#

#गायों की मौत पर किसी पर भी अब तक कार्रवाई नहीं हुई#

#नगर निगम के अफसरों की अनदेखी से मर रहे गौवंश#

#इंग्लैंड में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच रद्द#

#वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स"* का मुकाबला रद्द#

#भारतीय खिलाड़ियों के नाम वापस लेने के बाद मैच रद्द#

#सुरेश रैना, शिखर धवन, हरभजन ने नाम वापस लिया था#

#पहलगाम में आतंकी हमले के चलते खिलाड़ियों में रोष# 

#खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार किया था#

#आज भारत-पाकिस्तान मैच एजबेस्टन स्टेडियम पर होना था#

#मैच रद्द होने की बड़ी वजह 5 खिलाड़ियों का बहिष्कार रहा#

#एजबेस्टन स्टेडियम, WCL के एक्स हैंडल से दी गई जानकारी#

#गाजियाबाद: मोदीनगर से हादसे की बड़ी खबर#

#मोदीनगर में कांवड़ियों के जत्थे पर एक एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी, जिससे दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है#

#यह एम्बुलेंस जीवन हॉस्पिटल की बताई जा रही है, जो भाजपा विधायक मंजू सिवाच के पति का अस्पताल है# 

#घायल कांवड़ियों को जीवन हॉस्पिटल और मेरठ के सुभारती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है#

#लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग में अब अलग किस्म का खेल#

#UP में PMS कोटे के 65 डॉक्टर उच्च शिक्षा लेने के बाद ग़ायब#

#उत्तर प्रदेश में प्रांतीय चिकित्सा सेवा (PMS) के कोटे का फायदा लेकर 65 डॉक्टर ने पहले PG किया और जब सरकारी अस्पताल वापस ज्वाइनिंग का समय आया तो हो गए गायब#

#स्वास्थ्य विभाग उनकी वापसी का इंतजार करते-करते थक गया है. अब इन सभी डॉक्टरों पर कार्रवाई का फैसला लिया गया है#

#स्वास्थ्य महानिदेशालय ने सभी जिलाधिकारियों को इस बाबत पत्र भेजा है#

#अयोध्या: कावड़ यात्रा कुछ बड़े विवाद में सपा सांसद अवधेश प्रसाद की भी हुई एंट्री#

#सांसद अवधेश प्रसाद का भाजपा पर बड़ा आरोप, कांवड़ यात्रा नई नहीं, वर्षों पुरानी परंपरा-अवधेश सपा के कार्यकाल में भी भव्य कांवड़ यात्रा निकलती थी#

#मुसलमान पहले कांवड़ियों पर फूल बरसाते थे- अवधेश#

#BJP चाहती है कि यात्रा मार्ग से मुस्लिम दुकान हटाए#

#देश सिर्फ हिंदुओं का नहीं, मुसलमानों का भी है : सांसद#

#इस बयान के बाद सियासी बयान बाजी और तेज होगी, आजादी की लड़ाई में सभी ने कुर्बानी दी है#

#बरेली:- में दबंग ने TSI की कार में मारी टक्कर. कार को होमगार्ड ने रुकवाने की कोशिश की#

बरेली: होमगार्ड को दबंग कार की बोनट पर टांग ले गया. बोनट पर टांग कर 5KM तक ले गया दबंग. होमगार्ड को मिशन कंपाउंड में फेंककर फरार. कार नंबर से आरोपी की तलाश में पुलिस. कोतवाली थाना क्षेत्र के चौपला पुल का वीडियो#

No comments