#बेंगलुरु:- सीमा पर तैनात जवानों के लिए विजय संभव फाउंडेशन द्वारा रिकॉर्ड स्तर का नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित#
#बेंगलुरु:- सीमा पर तैनात जवानों के लिए विजय संभव फाउंडेशन द्वारा रिकॉर्ड स्तर का नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित#
#बेंगलुरु: सीमावर्ती क्षेत्र: विजय संभव फाउंडेशन (VSF) ने अलोका विजन फाउंडेशन के सहयोग से 11 से 15 जुलाई 2025 तक चार दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। यह शिविर बीएसएफ (BSF) के जवानों और सीमावर्ती गांवों में रहने वाले ग्रामीणों के लिए आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य सीमित संसाधनों वाले क्षेत्रों में आवश्यक नेत्र चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना और देश की रक्षा में लगे जवानों को सम्मान देना था#
#इस शिविर में 500 से अधिक लोगों की नेत्र जांच की गई- जो अब तक के VSF अभियानों में सर्वाधिक है। इनमें से 362 लोगों को चश्मे की आवश्यकता पाई गई और 35 से अधिक मामलों को आगे की चिकित्सा जांच के लिए संदर्भित किया गया। खास बात यह रही कि अधिकांश लोग अपनी दृष्टि समस्या से अनजान थे, जिससे निवारक जांच की आवश्यकता को बल मिला#
#सभी चयनित लाभार्थियों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए जाएंगे, जिससे शिविर का प्रभाव लंबे समय तक बना रहेगा। यह VSF के इतिहास में सबसे अधिक प्रतिशत दृष्टि दोष मामलों वाला शिविर साबित हुआ#
#इस पहल का सफल संचालन बीएसएफ के कमांडेंट सुरेश सिंह और विजय संभव फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष रवि राजहंस के समन्वय एवं मार्गदर्शन में किया गया। इस प्रयास में अलोका विजन फाउंडेशन की भी अहम भूमिका रही#
#जागरूकता फैलाना और जीवन बदलना — यही हमारा उद्देश्य है,” VSF के एक प्रतिनिधि ने कहा, जो देश के दूरस्थ और वंचित समुदायों तक सेवा पहुंचाने के मिशन में जुटे हैं#
No comments