#हरदोई:- टोंडरपुर- बेखौफ क्षेत्र में धधक रहीं कच्ची शराब की भट्टियां, जिम्मेदारों के संरक्षण में धड़ल्ले से चल रहा कच्ची शराब का कारोबार#
#हरदोई:- टोंडरपुर- बेखौफ क्षेत्र में धधक रहीं कच्ची शराब की भट्टियां, जिम्मेदारों के संरक्षण में धड़ल्ले से चल रहा कच्ची शराब का कारोबार#
#हरदोई: टोंडरपुर- बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में कच्ची शराब की भट्टियां जिम्मेदारो की मिली भगत के चलते धधक रहीं हैं, लेकिन जिम्मेदार इस गोरख धंधे से बचने का प्रयास कर रहे है। कभी भी इन ग्रामों में कच्ची शराब कारोबारियों के यहां दबिश से नहीं दी गई। जिससे कच्ची शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं,और डंके की चोट पर कच्ची शराब का गोरख धंधा कर रहे हैं थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर,बाजार, मोहिउद्दीनपुर, अत्तापुरवा बरगदियापुरवा, मवैया, उमरौली आदि गांवों में महिलाएं और पुरुष कच्ची शराब निकासी और विक्री का काम करते हैं। इस गोरख धंधे के बारे में जिम्मेदारों को जानकारी होते हुए भी अनजान है, इसीलिए इन गोरख धंधेबाजों को कोई खौफ नहीं है। धड़ल्ले के साथ कच्ची शराब की निकासी और बिक्री की जा रही है। बेहटा गोकुल पुलिस को पूरी जानकारी होते हुए भी के नजरअंदाज कर उन्हें खुलेआम छूट देते नजर आ रहे हैं I क्षेत्र के अधिकांश लोगों का कहना है की इन क्षेत्रों में बेशुमार धड़ल्ले से कच्ची शराब का कारोबार चल रहा है क्षेत्रीय पुलिस सिर्फ सूचना पर क्षेत्र में दबिश देकर खानापूर्ति करके वापस चली जाती है जिससे इन कारोबारी की हौसले बढ़ते जा रहे हैं#
No comments